इस्लामाबाद। PAK vs SL: पाकिस्तान ने रावलपिंडी में बीती रात खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। यह मैच पहले गुरुवार को होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। मेहमान टीम को 288 रनों पर रोकने के बाद, बाबर आजम के शतक और फखर जमान के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने आसानी से जीत हासिल कर ली। इस मैच में बाबर ने 83 पारियों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था। वनडे में उन्होंने 33 पारियों बाद शतक जड़ा। बाबर का यह वनडे में 20वां शतक था।
A dominant win from Pakistan to clinch the ODI series against Sri Lanka 👊#PAKvSL 📝: https://t.co/lkbesLeJKG pic.twitter.com/91kApeEJ62
— ICC (@ICC) November 14, 2025
श्रीलंका की अच्छी शुरुआत, फिर लडख़ड़ाई पारी
PAK vs SL इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजों ने 51 रनों की साझेदारी करते हुए एक मजबूत नींव रखी। हालांकि, दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सहज दिख रहे थे, लेकिन 10वें ओवर में तीसरा रन लेने की कोशिश में पथुम निसांका के रन आउट होने के बाद उनकी साझेदारी अचानक टूट गई। इसके बाद 14वें ओवर की शुरुआत में अबरार अहमद की गुगली ने कामिल मिशारा को स्टंप आउट कर दिया। कुसल मेंडिस भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 20वें ओवर में अबरार की गेंद पर पुल-शॉट लगाकर मिड-विकेट पर आउट हो गए। इस लेग स्पिनर ने एक ओवर बाद ही चरित असलंका को आउट करके एक और झटका दिया और मेहमान टीम का स्कोर 98/4 हो गया।
Babar Azam leads the way for Pakistan with his 20th ODI century 👏#PAKvSL 📝: https://t.co/lkbesLeJKG pic.twitter.com/03dVxOhihj
— ICC (@ICC) November 14, 2025
समरविक्रमा और लियानागे के बीच 61 रनों की साझेदारी
सदीरा समरविक्रमा और जनिथ लियानागे के बीच 61 रनों की साझेदारी के बाद श्रीलंका की पारी कुछ हद तक संभली। 32वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर समरविक्रमा का ऑफ स्टंप उड़ गया, लेकिन श्रीलंका को कामिंडु मेंडिस ने संभाला। लियानागे के अर्धशतक के साथ ही 73 रनों की एक और महत्वपूर्ण साझेदारी समाप्त हुई। अगले ही ओवर में दुष्मंथा चमीरा गोल्डन डक पर आउट हो गए, जिन्हें रऊफ ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद वानिंदु हसरंगा और प्रमोद मदुशन के बीच 44 रनों की शानदार साझेदारी ने सुनिश्चित किया कि श्रीलंका लडऩे योग्य स्कोर बना ले। PAK vs SL इस मैच के अंतिम ओवर में श्रीलंका ने तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए और स्कोर 8 विकेट पर 288 रन हो गया।
फखर जमान को मिले दो जीवनदान
जवाब में, पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही और मदुशन ने उसकी मदद की, जिन्होंने दूसरे ओवर में 11 रन वाइड से दे दिए। फखर जमान और सैम अयूब दोनों ने ढीली गेंदों का जमकर लुत्फ उठाया। PAK vs SL इस मैच में श्रीलंका की लापरवाही उनकी फील्डिंग में भी दिखाई दी। सातवें ओवर में फखर के कैच को असिथा फर्नांडो लपक नहीं पाए। दो ओवर बाद इस बार लियानागे ने ओपनर बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया। हालांकि, उनके जोड़ीदार अयूब 10वें ओवर में मिड-ऑफ पर कैच आउट हो गए, जिससे 77 रनों की ओपनिंग साझेदारी का अंत हुआ।
Vaibhav Suryavanshi ने सिर्फ 32 गेंदों पर ठोका शतक, एमर्जिंग एशिया कप में बनाए 144 रन
बाबर आजम का हुआ कैच ड्रॉ, फिर जड़ा शतक
विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी धीमी पड़ गई, लेकिन दबाव में नहीं दिखी। स्कोरबोर्ड आराम से आगे बढ़ रहा था और लक्ष्य हमेशा उनकी पहुंच में ही था। फखर ने 22वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि श्रीलंका लगातार मौके गंवाता रहा। लगातार दो ओवरों में दो कैच छूटे। असलंका ने बाबर का मिड विकेट पर कैच छोड़ा। फिर कामिंडु ने बाउंड्री कैच छोड़ा। इसके बाद बाबर और रिजवान ने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान की जीत की राह में कोई और रुकावट न आए। उन्होंने समय-समय पर चौके जड़े। श्रीलंकाई गेंदबाज कोई और मौका नहीं बना पाए। बाबर ने 48वें ओवर में अपना 20वां वनडे शतक पूरा किया। अगले ही ओवर में पाकिस्तान ने PAK vs SL इस मैच में जीत दर्ज की।
