कोलकाता। IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और पांच विकेट हासिल करके उन्होंने अफ्रीकी बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी। लेकिन मैच के बीच में डीआरएस लेते समय बुमराह ने ऋषभ पंत के साथ बातचीत में बौना शब्द का उपयोग किया। यह अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा के लिए एक ताना माना गया क्योंकि उनकी लंबाई कम है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत के बीच स्टंप माइक पर हुई बातचीत को तवज्जो नहीं दी है।
PAK vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने कब्जाई सीरीज, 83 पारियों बाद बाबर का शतक
बेवजह विवाद नहीं चाहते अफ्रीकी कोच, नहीं करेंगे शिकायत
द. अफ्रीकी कोच ने कहा कि मेहमान टीम ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के शुरुआती दिन के खेल के दौरान हुई इस घटना पर कोई चर्चा नहीं करेगी। IND vs SA पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह बातचीत हुई जब बुमराह की तेम्बा बावुमा के खिलाफ पगबाधा की अपील ठुकरा दी गई। डीआरएस लिया जाए या नहीं, इस बारे में बातचीत के दौरान स्टंप माइक पर बुमराह की यह बात सुनाई दी, ‘बौना भी है’। इसे बावुमा के कद के बारे में ताना मारने के रूप में देखा जा रहा है। बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने पहले दिन के खेल के बाद बातचीत के दौरान टीम को ऐसे किसी भी विवाद से दूर रखा। उन्होंने कहा कि नहीं, कोई चर्चा नहीं होगी। यह पहली बार है जब यह मेरे ध्यान में आया है। मुझे नहीं लगता कि क्रीज पर जो कुछ हुआ उससे कोई समस्या होगी।
हालांकि बौना कहने पर क्रिकेट प्रशंसक नाराज
पिंडली की चोट से उबरने के बाद टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तीन रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। हिंदी शब्द ‘बौना’ आमतौर पर बौनेपन से पीडि़त लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन छोटे कद वाले व्यक्ति के लिए इसका इस्तेमाल आपत्तिजनक माना जा सकता है। क्रिकेट फैंस में भी इस शब्द को लेकर नाराजगी है। IND vs SA मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के आगे अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम सिर्फ 159 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए हैं। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में दो-दो विकेट गए।












































































