नई दिल्ली। फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ यानी टी-20 विश्वकप 2021 (T20 World Cup 2021) 29 दिन और 45 मुकाबलों के बाद नए चैंपियन मिलने के साथ ही सम्पन्न हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस विश्व कप में कई ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाए। वहीं, कई ऐसे गेंदबाज भी रहे जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आइए जानते हैं इस फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए और कौनसा खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में सफल रहा।
IND vs NZ : रविंद्र जडेजा Test Series से बाहर, जानिए वजह
टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी रहे असफल
बता दें, शीर्ष 5 बल्लेबाज और टॉप 5 गेंदबाज में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। भारतीय खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में फिसड्डी रहे। खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का ही नतीजा था कि टीम सुपर-12 से ही बाहर हो गई।
T20 World Cup: ये पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया विराट कोहली का रिकॉर्ड
बाबर के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन
T20 World Cup 2021 में सबसे ज्यादा रन बाबर आजम के बल्ले से निकले। उन्होंने 6 मैचों में शानदार 303 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 60.60 का था। बाबर ने ये रन 126. 25 के स्ट्राइक रेट से बनाए। पूरे टूर्नामेंट में पाक के कप्तान के बल्ले से 28 चौके और 5 छक्के निकले। साथ ही उन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतक बनाया। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर रहे। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 7 मैचों में 48.16 की शानदार औसत से 289 रन बनाए। इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 146.70 का था। पूरे टूर्नामेंट में इनके बल्ले से 32 चौके और 10 छक्के निकले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे वार्नर ने 7 मैचों में 3 अर्धशतक अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup का नया बॉस, न्यूजीलैंड को फाइनल में दी मात
रिजवान और बटलर भी खूब चले
T20 World Cup 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 6 मैचों में 281 रन ठोके। इस दौरान रिजवान का औसत 70.25 रहा। पूरे टूर्नामेंट में रिजवान ने 23 चौके और 12 छक्के जड़े। रिजवान ने इस वर्ल्ड कप 6 मैचों 3 अर्धशतक लगाए। वहीं चौथे स्थान पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर रहे। उन्होंने 6 मैचों में 269 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 89.66 का था। बटलर ने ये रन 151.12 के शानदार स्ट्राइक रेट से बनाए। शीर्ष -5 बल्लेबाज में बटलर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से शतक निकला। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 101 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। पांचवे स्थान पर श्रीलंका के चरिथ असलंका रहे, जिनके बल्ले से 6 मैचों में 231 रन देखने को मिले। असलंका के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 9 छक्के और 23 चौके निकले।
वानिंदु हसरंगा ने चटकाए सर्वाधिक 16 विकेट
T20 World Cup 2021 में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के वानिंदु हसंरगा ने झटके। उनके नाम 16 विकेट रहे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा रहे। उन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए। तीसरे स्थान पर रनर-अप टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट थे। उनके खाते में 13 विकेट आए। चौथे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने जगह बनाई। उन्होंने 6 मैचों में 11 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं 11विकेट चटकाकर जोश हेजलवुड पांचवें स्थान पर रहे।