Home Cricket IND vs NZ : रविंद्र जडेजा Test Series से बाहर, जानिए वजह 

IND vs NZ : रविंद्र जडेजा Test Series से बाहर, जानिए वजह 

0

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टी20 की सीरीज के तुरंत बाद 25 नवंबर से 2 टेस्ट मैच खेलें जाएंगे। यह बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के साथ पहली सीरीज है। ऐसे में द्रविड़ ने अपने पहली अग्नि परीक्षा में पास होने के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसके तहत मुंबई में टीम इंडिया का कैंप आज से शुरू होगा। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी शामिल होंगे। इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और चेतेश्वर पुजारा इस शिविर के लिए मुंबई पहुंच भी गए हैं।

T20 World Cup: ये पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया विराट कोहली का रिकॉर्ड

खिलाड़ियों को लय में लाने के लिए शिविर जरूरी 

BCCI के सूत्रों के अनुसार कोच द्रविड़ ने यह महसूस किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एक कैंप की जरूरत है, क्योंकि टीम इंडिया ने इस साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही इस फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेली है। ऐसे में इस ट्रेनिंग कैंप से खिलाड़ियों को लय हासिल करने में मदद मिलेगी।  इसके बाद खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए कानपुर जाएंगे। जहां द्रविड़ और बाकी खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे। द्रविड़ जयपुर में टी20 टीम के साथ होंगे और वहां से सीरीज के लिए रांची और फिर कोलकाता जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup का नया बॉस, न्यूजीलैंड को फाइनल में दी मात

इसीलिए रविंद्र जडेजा सीरीज से बाहर 

विराट कोहली की तरह रविंद्र जडेजा ने भी अपनी छुट्टी बढ़ा ली है, लेकिन जडेजा कैंप समाप्त होने से पहले इसमें शामिल हो जाएंगे। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार जडेजा अगले 3 से 4 दिन में टीम इंडिया के कैंप में शामिल हो जाएंगे। वो लंबे समय से बायो-बबल में थे। ऐसे में वो परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। इस बात को समझा जा सकता है। उन्होंने बोर्ड से छुट्टी बढ़ाने की गुजारिश की थी, जिसे मान लिया गया है।

T20 World Cup: ये रहा पिछले 6 फाइनल मैचों का रिकॉर्ड

शिविर के लिए बायो-बबल नहीं होगा

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ी लंबे समय से बायो-बबल में हैं। इसलिए कैंप के लिए अलग से बायो-बबल तैयार नहीं किया जा रहा।खिलाड़ी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर कैंप में शामिल होंगे और कानपुर टेस्ट से पहले 3 दिन के लिए क्वारैंटीन होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version