Home Cricket ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup का नया बॉस, न्यूजीलैंड को फाइनल में दी...

ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup का नया बॉस, न्यूजीलैंड को फाइनल में दी मात

0

दुबई। T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल में (T20 World Cup 2021) न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया। मैच में (Australia vs New Zealand) न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए। केन विलियमसन ने 85 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया।

T20 World Cup: ये रहा पिछले 6 फाइनल मैचों का रिकॉर्ड

मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शानदार 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup जीतने वाला छठा देश है। इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा किया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) सिर्फ 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। 15 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श और डेविड वाॅर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़कर जीत की नींव रखी। वॉर्नर ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

IPL से कमाई पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, ITAT का BCCI के पक्ष में फैसला

फिंच की कप्तानी में कंगारू टीम ने पहली बार T20 World Cup खिताब जीतने का गौरव हासिल किया और ये इस टीम का आठवां आइसीसी खिताब भी रहा। मिचेल मार्श को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जबकि डेविड वार्नर को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। डेविड वार्नर ने इस टूर्नामेंट में कुल 289 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे तो वहीं वो आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

न्यूजीलैंड पहली पारी, कप्तान केन का अर्धशतक

डेरिल मिचेल ने मार्टिन गप्टिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद हेजलवुड ने मिचेल को 11 रन पर आउट कर इस पार्टनरशिप को ब्रेक कर दिया और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। मार्टिन गप्टिल ने 35 गेंदों पर सामना करते हुए 28 रन बनाए और एडम जंपा की गेंद पर उनका कैच स्टोइनिस ने पकड़ा। कप्तान केन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

National Wrestling Championship: प्रीतम बने चैंपियन, नरसिंह ने जीता कांस्य

टीम का तीसरा झटका ग्लेन फिलिप के रूप में लगा जब जोस हेजलवुड ने उनको 18 रन पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच करवाया। इसी ओवर में जमकर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान केन 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रन पर स्टीव स्मिथ को अपना कैच दे बैठे। नीशन 13 और साइफर्ट 8 रन बनाकर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने एक जबकि जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version