कुर्सी पर हाथ बांधकर बैठे नजर आए Virat Kohli, जानिए क्या है मामला 

0
483
Advertisement

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक बार फिर से IPL खिताब दिलाने में नाकाम रहे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के लीग-चरण में बैंगलोर तीसरे स्थान पर रहा और उसके फैंस को उम्मीद थी कि इस बार विराट की कप्तानी में टीम चैंपियन बनेगी लेकिन एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 विकेट की हार ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब विराट इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी नहीं संभालेंगे जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी।  विराट ने अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने यह समझाने का प्रयास किया है कि क्रिकेटर्स को बायो-बबल में किस प्रकार रहना पड़ता है।

IPL 2021: Rituraj Gaikwad के पास विराट, धोनी और रोहित को पीछे छोड़ने का मौका

Virat Kohli ने शेयर की तस्वीर 

Virat Kohli अन्य कई भारतीय क्रिकेटरों के साथ पिछले काफी समय से बायो-सिक्योर बबल (Bio Secure Bubble) में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिखाया कि कैसे इस तरह के माहौल में लगातार रहना एक खिलाड़ी पर भारी पड़ता है। कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह एक कुर्सी पर बैठे हैं लेकिन उनके हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं।

Indian Wells Tennis: पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे ग्रिगोर दिमित्रोव 

कई खिलाड़ी काफी समय से बायो बबल में रह रहे हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘बायो-बबल में खेलना कुछ इस तरह का ही होता है। कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से विश्व में कई प्रमुख खेल आयोजन बायो-सिक्योर बबल में ही हो रहे हैं। नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को किसी सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान किसी विशेष क्षेत्र को छोड़ने की अनुमति नहीं होती है। इसके अलावा, किसी को बबल के बाहर लोगों से मिलने की भी इजाजत नहीं है।

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, कोच Grant Bradburn ने दिया इस्तीफा

अभी कुछ दिन और बायो-सिक्योर बबल में रहेंगे विराट 

Virat Kohli को अभी कुछ दिन और बायो-सिक्योर बबल में रहना होगा क्योंकि 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में ही हो रहा है। इससे पहले IPL के 14वें सीजन के दूसरे चरण को भी यूएई की मेजबानी में ही खेलने का फैसला किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here