IPL 2021 के दूसरे चरण से पहले इन 6 टीमों ने बदले अपने खिलाड़ी

0
505
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की पहले चरण को जब मई में स्थगित किया गया। तभी लग रहा था कि इसको फिर शुरू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। और हुआ भी ऐसा ही है, क्योंकि फ्रेंचाइजियों को नए सिरे से अपनी व्यवस्थाएं करनी पड़ रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी टीमों को तब हुई, जब खिलाड़ियों ने यूएई में होने वाले IPL 2021 के मैचों से अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में रिप्लेसमेंट खोजने के लिए फ्रेंचाइजियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

PCB : पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बल्ले-बल्ले, 250 फीसदी तक बढ़ा वेतन 

IPL 2021 के दूसरे चरण से 15 खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया

टी20 विश्व कप 2021 से पहले होने जा रहे IPL 2021 के बाकी बचे मैचों से पहले 15 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। कुछ खिलाड़ी चोट के चलते, तो कुछ खिलाड़ी निजी कारणों से IPL के दूसरे चरण में हिस्सा लेने नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आराम लिया है। ऐसे कुल 15 विदेशी खिलाड़ी हैं, जो IPL 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, दो फ्रेंचाइजी ऐसी हैं, जिनके एक भी खिलाड़ी ने खेलने से इनकार नहीं किया है।

BCCI : जानिए, Virat Kohli टीम इंडिया के कप्तान कब तक बने रहेंगे

सबसे प्रभावित हुई RCB और RR

बता दें कि, IPL 2021 से पहले जोरदार झटका विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लगा जब उनके पांच खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। इनमें एडम जैम्पा, डेनियल सैम्स, फिन एलेन, केन रिचर्डसन और वाशिंग्टन सुंदर (चोट) का नाम शामिल है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रायल्स (RR)की टीम ज्यादा प्रभावित हुआ है, क्योंकि उनकी टीम के इंग्लिश खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया है, जिनमें जोफ्रा आर्चर (चोट), एंड्रयू टाय, बेन स्टोक्स (मानसिक स्वास्थ्य कारणों) और जोस बटलर का नाम शामिल है।

जर्मनी फुटबॉलर Dennis Erdmann पर लगाया प्रतिबंध

इन फ्रेंचाइजियों को भी हुई परेशानी 

पंजाब किंग्स के तीन खिलाड़ियों ने IPL 2021 के बाकी बचे मैच खेलने से इनकार किया है, जिनमें रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन और डेविड मलान का नाम शामिल है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (क्रिस वोक्स), कोलकाता नाइट राइडर्स (पैट कमिंस बच्चे के जन्म की वजह से नहीं खेलेंगे) और सनराइजर्स हैदराबाद (जानी बेयरेस्टो) के भी एक-एक खिलाड़ी ने खेलने से मना कर दिया हैं। हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट मिल गए हैं, जिसका ऐलान फ्रेंचाइजियों ने कर दिया हैऔर कुछ खिलाड़ी टीमों के साथ जुड़ भी गए हैं।

इन खिलाड़ियों को किया रिप्लेस 

RCB ने जैम्पा की जगह वानिंदु हसरंगा, सैम्स की जगह दुश्मांता चमीरा, एलेन की जगह टिम डेविड, रिचर्डसन की जगह जार्ज गार्टन और सुंदर की जगह आकाश दीप को रिप्लेस किया है। वहीं, राजस्थान रायल्स ने आर्चर की जगह ग्लेन फिलिप्स, टाय की जगह तबरेज शम्सी, स्टोक्स की जगह ओशैन थोमस और बटलर की जगह एविन लुइस को अवसर दिया है। पंजाब किंग्स (PBKS)ने मेरेडिथ की जगह नाथन एलिस, रिचर्डसन की जगह आदिल रशीद और मलान की जगह एडन मार्क्रम को चुना है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बेयरेस्टो की जगह शेरफन रदरफोर्ड को, KKR ने कमिंस की जगह टिम साउथी को और दिल्ली कैपिटल्स (DC)ने वोक्स की जगह बेन ड्वारशुइस को अपनी टीम में शामिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here