शाहरुख खान, मुंबई इंडियंस और दिल्ली ने Emirates T20 League में खरीदी टीम

0
517
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) से 8 की जगह 10 टीमें टी20 लीग में खेलती हुई नजर आएगी। BCCI ने पिछले दिनों लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमों का ऑक्शन किया। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) अगले साल जनवरी-फरवरी से 6 टीमों की अमीरात टी20 लीग (Emirates T20 League) शुरू करने जा रही है। इसमें IPL की 3 टीमों ने भी निवेश किया है। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान के अलावा 2 अन्य शामिल हैं।

Ind vs NZ: Rohit Sharma आज रचेंगे इतिहास !

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी खरीदी टीम 

जानकार सूत्रों के अनुसार, इंग्लिश फुटबॉल क्लब क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के मालिक ग्लेजर परिवार ने भी Emirates T20 League में टीम खरीदी है। इससे पहले ग्लेजर परिवार ने आईपीएल की 2 टीमों के ऑक्शन में भी भाग लिया था, लेकिन वे टीम खरीदने में सफल नहीं हुए थे। शाहरुख खान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी टीम खरीदी है। यूएई में भी उनके बड़ी संख्या में फैंस हैं। इस वजह से उन्होंने यहां निवेश किया है।

Indonesia Masters Badminton Championship: प्रणॉय ने रचा इतिहास, सिंधु के बाद अब किदांबी भी क्वार्टर फाइनल में

बिग बैश लीग की टीम ने भी किया निवेश

लीग से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि शाहरुख खान के लिए दुबई हमेशा एक दूसरा घर रहा है। SRK एक ग्लोबल ब्रांड है और हमें खुशी है कि वे उनकी फ्रेंचाइजी हमारी लीग में भाग ले रही है। इसके अलावा 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (MI) के मालिक और दिल्ली कैपिटल्स के किरण कुमार गांधी और बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी सिक्सर्स भी टूर्नामेंट से जुड़ी है।

Asian Champions Trophy के लिए रानी नहीं सविता होंगी भारतीय हॉकी टीम की कप्तान, जानिए वजह

जनवरी का समय यूएई में क्रिकेट के लिए सही

सूत्रों ने कहा कि जनवरी का समय यूएई में क्रिकेट के लिए सही है। पश्चिम के देशों के अलावा भारतीय उपमहाद्वीप के प्राइम टाइम के हिसाब से भी यह काफी अच्छा है। पिछले 2 आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान यह देखने को मिला भी है।  रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2021 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी नई टीम खरीदने की दौड़ में थी, लेकिन वह अंतिम समय में हट गई। लीग को (ICC) से मान्यता भी मिली हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here