Rajasthan vs Hyderabad: IPL-13 में रहना है तो चाहिए जीत

0
908
RR vs SRH 40th match IPL 13 Rajasthan Hydarabad latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter
Advertisement

टूर्नामेंट में Rajasthan छठवें और Hydarabad 7वें नंबर पर मौजूद

जो हारा लीग में उसकी संभावनाएं होंगी लगभग खत्म

दुबई। IPL-13 का 40वां मैच आज Rajasthan Royals (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में क्रमशः छठवें और 7वें नंबर पर मौजूद इन टीमों के लिए आज जीत जरूरी है। जो आज हारा उसके लिए IPL में बने रहना और भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए जद्दोजहद करती दिखाई देंगी।
आईपीएल-13 में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में Rajasthan ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। राहुल तेवतिया और रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच हैदराबाद से छीन लिया था। हैदराबाद ने पहले 9 बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में Rajasthan ने एक बॉल रहते 5 विकेट पर मैच जीत लिया था।

छोटे स्कोर पर RCB ने KKR को 8 विकेट से धोया

बटलर-स्मिथ Rajasthan के टॉप स्कोरर

Rajasthan के जोस बटलर और कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बटलर ने 9 मैच में 262 रन और स्मिथ ने 10 मैच में 246 रन बनाए हैं। इसके अलावा संजू सैमसन ने 10 मैच में 236 रन बनाए हैं।

जोफ्रा आर्चर का दबदबा

Rajasthan के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जोफ्रा आर्चर पहले और राहुल तेवतिया दूसरे नंबर पर हैं। आर्चर ने 10 मैच में 13 विकेट जबकि तेवतिया ने इतने ही मैचों में 7 विकेट लिए हैं। सीजन में आर्चर ने सबसे ज्यादा 120 डॉट बॉल डालीं हैं।

KKR के बल्लेबाज ढेर, RCB को दिया IPL-13 का सबसे छोटा टारगेट

वॉर्नर-बेयरस्टो हैदराबाद के टॉप स्कोरर

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 9 मैच में 331 और बेयरस्टो ने 9 मैच में 316 रन बनाए हैं। इसके बाद मनीष पांडे का नंबर आता है, जिन्होंने अब तक 9 मैच में 212 रन बनाए हैं। राशिद खान और टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में मोर्चा संभाला हुआ है। राशिद ने 10 मैच में 13 विकेट जबकि नटराजन ने 9 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। सीजन में डॉट बॉल डालने के मामले में राशिद (94) छठवें स्थान पर हैं।

क्या कहता है मैदान का रिपोर्ट कार्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20- 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 122
  • हैदराबाद ने 2 और Rajasthan एक बार की विजेता

जहां तक आईपीएल के खिताब की बात है तो हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, Rajasthan ने IPL (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।Hyderabad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here