#KXIPvsRR: ये दोनों खिलाड़ी तय करेंगे मैच का भविष्य!

0
883
Advertisement

आज के मैच में नजरें RR के संजू सैमसन और KXIP के एल राहुल पर

मैच जीती तो प्वाइंट टेबल में टॉप पर जाएगी KXIP

नई दिल्ली। IPL 2020 में आज Rajasthan Royals (RR) और Kings XI Punjab (KXIP) के बीच मैच होने जा रहा है। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पिछला मैच धमाकेदार अंदाज में जीता था। RR ने CSK को और KXIP ने RCB को मात दी थी। ऐसे में आज के मैच में भी नजरें राजस्थान के संजू सैमसन और पंजाब के कप्तान के एल राहुल पर होगी। जिनकी जबर्दस्त पारियों के दम पर दोनों टीमों ने पिछले मैचों में जीत दर्ज की थी।

पिछले 5 मुकाबलों में KXIP ने RR को 4 बार शिकस्त दी है। वहीं 2014 में शारजाह में ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था। लीग में यह पंजाब का तीसरा और राजस्थान का दूसरा मैच है। पंजाब ने 1 मैच जीता और 1 में उसे हार मिली।

लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय हैं राहुल

RCB के खिलाफ राहुल ने शानदार 132 रन की पारी खेली थी। यह लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।

क्या कहते हैं मैदान के आंकड़े

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20- 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 131

Rajasthan Royals में स्मिथ, सैमसन और आर्चर की-प्लेयर्स

Rajasthan Royals में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और डेविड मिलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट और बड़े प्लेयर रहेंगे।

KXIP को गेल, राहुल और मैक्सवेल पर भरोसा

KXIP टीम में कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी होगी। ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे। रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन जैसे युवा गेंदबाज भी पंजाब को मजबूती प्रदान करेंगे।

आमने-सामने

RR और KXIP के बीच IPL में कांटे की टक्कर रही है। दोनों के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए। राजस्थान ने 10 और पंजाब ने 9 मैच जीते। पिछले सीजन की बात करें तो पंजाब ने दोनों मुकाबलों में पंजाब ने राजस्थान को हराया था।

IPL में राजस्थान का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा

IPL का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 148 मैच खेले, जिसमें 76 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही पंजाब ने अब तक 178 में से 83 मैच जीते और 95 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.35 फीसदी और पंजाब का 46.62 फीसदी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here