जयपुर। RR vs GT : वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्डतोड़ और धमाकेदार शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। राजस्थान का आज का RR vs GT मुकाबला करो या मरो का मुकाबला था। जिसे राजस्थान ने 8 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने 84 और जोस बटलर ने 50 रन का योगदान दिया।
Vaibhav Suryavanshi writing his-story 🫡
The 14-year-old became the YOUNGEST player to score a HUNDRED in #TATAIPL 🩷
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/XyatZYNGYS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर में वैभव सूर्यवंशी की सूनामी देखने को मिली। वैभव ने महज 35 रनों पर शतक जड़ दिया। इसी शतक के दम पर राजस्थान ने 210 रनों का लक्ष्य 15.5 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया। इस जीत के चलते राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी जिंदा हैं। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने भी 70 रनों का योगदान दिया। वैभव और यशस्वी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की।
Youngest to score a T20 1⃣0⃣0⃣ ✅
Fastest TATA IPL hundred by an Indian ✅
Second-fastest hundred in TATA IPL ✅Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW 🙇 ✨
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
वैभव के बनाए रिकॉर्ड
– वैभव सूर्यवंशी का ये आईपीएल करियर का पहला शतक रहा।
– 35 गेंदों पर बनाया वैभव का ये शतक आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक बन गया है।
– आईपीएल 2025 का सबसे तेज शतक भी वैभव के ही नाम दर्ज हो गया है।
– वैभव ने अपनी 101 रनों की पारी में 11 छक्के लगाए। जो राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्के हैं। उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा।
– वे IPL इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : मॉडर्न स्कूल की जीत में देव का पंजा, रयान ने संस्कार स्कूल को दी मात
वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक: बनाया नया भारतीय रिकॉर्ड
महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। टी20 फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने न सिर्फ मौजूदा सत्र का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, बल्कि उसे शानदार शतक में भी तब्दील कर दिया।
RR vs GT मुकाबले में वैभव ने मात्र 35 गेंदों में अपना पहला IPL शतक पूरा कर लिया, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था।
खिलाड़ी | शतक बनाने में गेंदें | साल |
---|---|---|
वैभव सूर्यवंशी | 35 | 2025 |
यूसुफ पठान | 37 | 2010 |
Fuelled by passion, powered by talent 👏
Yashasvi Jaiswal’s superb 5️⃣0️⃣ storms him past a major milestone! 🩷
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGhrbl#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/qvFTHo5Rhp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
RR vs GT : 17 गेंदो में वैभव ने जड़ा पहला पचासा
वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंदों में अपने करियर का पहला पचासा जड़ा है। यह इस आईपीएल सत्र की सबसे तेज फिफ्टी है। इस मामले में उन्होंने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और यशस्वी जायसवाल के साथ 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
Innings Break!
Another 🔝 performance with the bat sees #GT put 2⃣0⃣9⃣ on the board!
Will #RR chase it down in front of their home crowd? 🤔
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGhrbl#TATAIPL | #RRvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/GiIRj4Iv0e
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
RR vs GT : गुजरात ने दिया 210 रनों का लक्ष्य
शुभमन गिल और जोस बटलर की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने RR vs GT मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 84 रन बनाए और पारी को मजबूती प्रदान की। गिल को जोस बटलर का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने अहम समय पर तेजी से रन जोड़े और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। जोस बटलर ने 50 रनों की पारी खेली।
राजस्थान की ओर से RR vs GT मुकाबले में गेंदबाजी में महीश तीक्षणा ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए। वहीं, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की, लेकिन गुजरात के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने वे ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो सके।
Brilliant Jos Buttler powered his way to 50*(26) 💪
🎥🔽 WATCH his impactful knock | #TATAIPL | #RRvGT | @gujarat_titans | @josbuttler
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
सुदर्शन और शुभमन गिल ने ने दिलाई गुजरात को अच्छी शुरूआत
साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने RR vs GT मुकाबले में गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 93 रन की साझेदारी हुई। महीश तीक्षणा ने सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। वह 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल को जोस बटलर का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 74 रन जोड़े। कप्तान गिल 50 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों में सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का 24वां पचासा भी है। उन्हें भी तीक्षणा ने ही अपना शिकार बनाया।
बटलर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले। इसी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए। उनके नाम 819* रन दर्ज हो गए हैं। इस मैच में राहुल तेवतिया नौ रन बनाकर आउट हुए जबकि शाहरुख खान पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
Table Tennis : दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत को 13 स्वर्ण और 3 रजत पदक
RR vs GT : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दसुन शनाका।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़।