लखनऊ। RCB vs SRH: आईपीएल लीग चरण अब आखिरी दौर में है। प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब लड़ाई शीर्ष-दो स्थानों को लेकर है। आज अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में बेंगलुरू का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। भले ही एसआरएच के लिए यह मैच अहम ना हो, लेकिन आरसीबी के लिए क्वालीफायर-1 में जगह बनाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। बेंगलुरु की टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। आखिरी दोनों मैचों में जीत से आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष-दो में पहुंच सकती है, जिससे टीम को प्लेऑफ में पहला क्वालिफायर हारने के बावजूद एलिमिनेटर में फायदा मिलेगा।
Good weather. Great company. Big game loading tomorrow. 🤝❤️🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/AfkkfoEa50
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 22, 2025
आरसीबी को इस बार पहले खिताब की उम्मीद
आरसीबी को 17 साल से अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है। बेंगलुरू की टीम 2016 सत्र में उपविजेता रही थी, लेकिन इसके बाद से शीर्ष दो में नहीं पहुंची है। गुजरात की तरह आरसीबी को भी अपने आखिरी दो मैच कमजोर टीमों के खिलाफ खेलने हैं। पाटीदार की टीम के फिलहाल 12 मैचों में आठ जीत के साथ 17 अंक हैं। नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में बेंगलुरू ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम का नेट रन रेट भी अच्छा है। आरसीबी यदि RCB vs SRH सहित दोनों मैच जीतती है तो उसका शीर्ष दो में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा। हालांकि, उन्हें पंजाब किंग्स से टक्कर मिल सकती है। अगर पंजाब की टीम भी अपने दोनों मैच जीत लेती है तो फिर नेट रनरेट का मसला होगा।
❤ VK 🤝 Lala. 🧡
So many fond #TeamIndia memories! 🥹 pic.twitter.com/Zeichnn8Qd
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 22, 2025
विदेशी खिलाडिय़ों ने प्लेऑफ तक पहुंचाया
बेंगलुरू की बात करें तो विदेशी खिलाडिय़ों ने भी प्रभावित किया है और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। आरसीबी को हेजलवुड की अनुपस्थिति में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (10 मैचों में 12 विकेट) और यश दयाल (11 मैच में 10 विकेट) के अलावा स्पिनर क्रुणाल पंड्या (11 मैच में 14 विकेट) से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा है। उन्होंने अब तक 11 मैच में 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं। कप्तान रजत पाटीदार (11 मैच में 239 रन) और फिल साल्ट (नौ मैच में 239 रन) से भी कोहली का अच्छा समर्थन मिला है। RCB vs SRH मैच से पहले टिम डेविड के जुडऩे से भी बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा।
Same venue, same 🔥#PlayWithFire | #RCBvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/QDhM1MZFZo
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 22, 2025
आज आरसीबी को हैदराबाद से मिलेगी कड़ी टक्कर
बेशक, हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए आज RCB vs SRH मुकाबले में आरसीबी की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। एसआरएच के अभियान में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और क्लासेन ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं। लेकिन, लगातार अच्छा नहीं कर सके जिसके कारण टीम तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। मौजूदा सत्र में अभिषेक एक शतक और दो तूफानी अर्धशतक जड़ चुके हैं। हालांकि, कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे खिलाडिय़ों की मौजूदगी के बावजूद हैदराबाद की गेंदबाजी इकाई संघर्ष करती दिखी है।
IPL 2025: हार से GT को बड़ा झटका, टॉप-2 से बाहर होने का खतरा; खेलना होगा ऐलीमिनेटर
RCB vs SRH मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अथर्व तायडे