नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में खेलने के लिए अनुबंधित भारतीय क्रिकेटर RT-PCR जांच में दो दिन में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद मैनचेस्टर से चार्टर्ड और व्यावसायिक उड़ान से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना हुए। खिलाड़ियों की संबंधित फ्रेंचाइजी ने उनकी यात्रा का इंतजाम कराया और लगभग सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं। शनिवार और फिर आज यानी रविवार को खिलाड़ी यूएई पहुंचे।
रणजी मैच फीस का कम से कम 50 फीसदी मुआवजा देने को लेकर BCCI जल्द करेगी घोषणा
चार्टर्ड और व्यावसायिक उड़ानों से UAE पहुंचे खिलाड़ी
IPL 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए मुबंई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी चार्टर्ड उड़ान से रवाना हुए, जिसका इंतजाम उनकी फ्रेंचाइजी ने किया, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के क्रिकेटरों ने व्यावसायिक उड़ान ली। भारतीय खेमे में कोरोना के मामले आने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद खिलाड़ियों ने 19 सितंबर से बहाल होने वाले IPL के इस चरण के बचे मैचों के लिए जल्दी रवाना होना शुरू कर दिया।
Cristiano Ronaldo के आते ही EPL में टॉप पर पहुंची मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम
अभिमन्यु और अर्जुन सोमवार को भारत के लिए होंगे रवाना
BCCI के एक अधिकारी ने कहा, “अच्छी खबर यह है कि सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य आरटी-पीसीआर की दूसरी जांच में नेगेटिव आए हैं। रिपोर्ट शुक्रवार को देर शाम में आई और इनमें से ज्यादातर IPL के लिए दुबई पहुंचने के लिए निकल चुके हैं। IPL में नहीं खेलने वाले दो खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन और अर्जुन नागवासवाला बाकी के सहयोगी स्टाफ के साथ सोमवार को रवाना होंगे और वे दुबई से भारत में अपने-अपने शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। वे व्यावसायिक उड़ान से जाएंगे।”
एम्मा रादुकानू ने जीता US Open 2021 का खिताब
RT-PCR जांच में सभी नेगेटिव आए
मुंबई इंडियंस ने कहा, “भारतीय दल में मुंबई इंडियंस के तीन सदस्य कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव निजी चार्टर्ड उड़ान से अबू धाबी के लिए रवाना हुए। ये तीनों अपने परिवार के साथ सुबह पहुंच गए और IPL के दिशानिर्देशों के अनुसार अब छह दिन के कड़े क्वारैंटाइन में रहेंगे। सभी सदस्य रवानगी पूर्व आरटी-पीसीआर की जांच में नेगेटिव आए हैं। अबू धाबी में पहुंचने के बाद एक और आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।”
विराट कोहली पहुंचे UAE
RCB के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज भी मैनचेस्टर से चार्टर्ड उड़ान के जरिए यूएई पहुंच गए हैं। फ्रेंचाइजी ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली और मुहम्मद सिराज के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ान का इंतजाम किया, ताकि वे संयुक्त अरब अमीरात तक पहुंचने में सुरक्षित रहें।”
CSK और DC के खिलाड़ी भी पहुंच गए UAE
CSK ने भी जानकारी दे दी है कि शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, मोइन अली और रवींद्र जडेजा ने टीम को ज्वाइन कर लिया है, लेकिन सैम कुर्रन की जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और पृथ्वी शा भी यूएई पहुंच गए हैं।