Home Cricket Ipl PBKS Vs SRH: दूसरे मैच में हैदराबाद का पलड़ा भारी

PBKS Vs SRH: दूसरे मैच में हैदराबाद का पलड़ा भारी

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के दूसरे चरण में शनिवार को दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी दो स्थानों पर मौजूद हैं। पंजाब की टीम 9 मैचों से 6 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम 8 मैचों से 4 अंक लेकर आठवें नंबर पर है।

BCCI करेगा पूर्व क्रिकेटरों की मदद, ये है प्लानिंग

इसीलिए SRH का पलड़ा भारी 

IPL में अब तक दोनों के बीच हुए मुकाबलों पर नजर डाले तो हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 17 मैच हुए हैं। हैदराबाद ने 12 में जीत दर्ज की है। पंजाब को सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत मिली है।

Boxing : World Championships में शिव थापा की नजर इस रिकॉर्ड पर 

हैदराबाद के लिए जीतना जरूरी 

IPL दूसरे चरण में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच में क्रिकेट फैंस को रोमाचंक क्रिकेट देखने को मिल सकती है। क्योंकि हैदराबाद के लिए जीत जरूरी है। यदि वह नहीं जीती तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीद खत्म हो जाएगी। वैसा देखा जाए तो हैदराबाद की टीम के लिए इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। बीच सीजन में टीम ने डेविड वार्नर को हटाकर केन विलियम्सन को कप्तान बनाया। इसके बावजूद टीम आखिरी स्थान पर है।

DC vs RR: दिल्ली से भिड़ेंगे रॉयल्स, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

नटराजन के बाहर होने से हैदराबाद को लगा झटका

मई में कोरोना महामारी की एंट्री के कारण IPL को रोकना पड़ा था। इसलिए BCCI को फेज-2 का आयोजन करना पड़ रहा है। इस बार भी एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। वह खिलाड़ी हैं हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी.नटराजन। वे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं, लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा रही है। हैदराबाद ने नटराजन की जगह नेट गेंदबाज जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक को टीम में लिया है। हालांकि प्लेइंग-11 में उनके चुने जाने की संभावना बहुत ही कम है।

राहुल के खिलाफ राशिद अच्छा विकल्प 

IPL में 2019 से अब तक राशिद खान ने पंजाब के खिलाफ 10 विकेट लिए हैं। राशिद का पंजाब के कप्तान केएल राहुल के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने राहुल को 30 गेंदों में 3 बार आउट किया है। मुमकिन है कि पावरप्ले में राहुल के खिलाफ विलियम्सन राशिद खान को आजमाएं।

…तो वार्नर क्या मिडिल ऑर्डर में आएंगे

2019 से मनीष पांडे (148.62) और ऋद्धिमान साहा (147.10) का पॉवरप्ले में स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है। मनीष पांडे मिडिल ऑर्डर में खुल कर नहीं खेल पाते हैं। इसे देखते हुए टीम ऋद्धिमान साहा और मनीष पांडे की ओपनिंग जोड़ी बनाने पर विचार कर सकती है। इस स्थिति में वार्नर को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version