PBKS vs RR: टेबल टॉपर पंजाब से होगी राजस्थान की टक्कर, आंकड़ों में RR भारी

108
PBKS vs RR double header match 2, rajasthan will face table topper punjab today, shreyas iyer, sanju samson
Advertisement

चंडीगढ़। PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग में डबल हेडर डे का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2 मुकाबलों में खेला है और दोनों को वह एकतरफा तरीके से अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरह राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह तीन मैच खेलने के बाद सिर्फ एक को अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं। राजस्थान के लिए इस मैच से संजू सैमसन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

मुल्लांपुर में कोई स्कोर सुरक्षित नहीं, जमकर बरसेंगे रन

मुल्लांपुर की पिच आमतौर पर संतुलित परिस्थितियां प्रदान करती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान रूप से अनुकूल होती है। हालांकि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अक्सर बड़े स्कोर बनाती हैं। जब गेंद नई होती है तो तेज गेंदबाजों को भी इस पिच पर कुछ स्विंग मिलती है। जब गेंद पुरानी हो जाती है तो यहां के मैदान में कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है। आज PBKS vs RR मैच के दौरान मुल्लांपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है। वर्षा की संभावना एक प्रतिशत कम बनी हुई है। दिन में तापमान 36 डिग्री और रात में 18 डिग्री के आसपास रहेगा. हवा की गति 10 किमी/घंटा से 15 किमी/घंटा के बीच रहेगी।

हेड टू हेड आंकड़ों में राजस्थान का पलड़ा भारी

पंजाब किंग्स का आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से 28 बार आमना-सामना हुआ है। पंजाब ने 12 बार जीती है जबकि राजस्थान 16 जीत के साथ आंकड़ों में आगे है। हैरान करने वाला आंकड़ा यह है कि मुल्लांपुर भले ही पंजाब का होमग्राउंड है, लेकिन उन्हें यहां पर पांच मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है। दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरी बार ही भिड़ेंगी। इससे पहले, 2024 में खेले गए PBKS vs RR मुकाबले में राजस्थान को जीत मिली थी। यहां का हाईएस्ट आईपीएल टीम स्कोर 192/7 है, जो पिछले साल मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को 2 और चेज करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली है।

CSK vs DC: आज डबल हेडर का पहला मुकाबला ही धमाकेदार, दिल्ली से भिड़ेंगे धोनी के धुरंधर

राजस्थान के लिए संदीप और आर्चर होंगे तुरुप का इक्का

कैप्टन श्रेयस अय्यर सहित पंजाब के ज्यादातर बैटर्स भले ही लय में हों, लेकिन राजस्थान के पेस बॉलर संदीप शर्मा उन्हें परेशान कर सकते हैं। संदीप सटीक गेंदबाजी का हुनर रखते हैं। उन्होंने श्रेयस को तीन बार मैदान के बाहर भेजने का काम किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भले ही संदीप के खिलाफ 167 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन संदीप चार पारियों में दो बार उनका विकेट चटका चुके हैं। संदीप ने स्टॉयनिस भी का भी दो बार विकेट लिया है। आज PBKS vs RR मैच में मैक्सवेल को संदीप ही नहीं जोफ्रा आर्चर भी परेशान कर सकते हैं। क्योंकि, आर्चर उनको दो बार पावेलियन भेज चुके हैं।

IPL 2025: कगिसो रबाडा निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौटे, GT को बड़ा झटका

श्रेयस अय्यर से आज भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद

श्रेयस अय्यर ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए है। पंजाब किंग्स इस सीजन में अजेय है। टीम ने अपने शुरूआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर ली है। कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने दोनों मैचों में कुल 149 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। उनके बाद बैटर प्रभसिमरन सिंह ने 2 मैचों में 74 रन बनाए हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन के दूसरे मैच में 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। श्रेयस से PBKS vs RR मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IPL 2025: हार की हैट्रिक से बेहाल SRH, अंकतालिका में लगा बड़ा गोता

राजस्थान की कप्तानी करते नजर आएंगे सैमसन

संजू सैमसन PBKS vs RR इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पूरी तरह फिट होने के बाद बीसीसीआई के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस ने 2 अप्रैल को सैमसन को विकेटकीपिंग और टीम की कमान संभालने की परमिशन दे दी। रेगुलर कप्तान सैमसन चोट की वजह से कप्तानी नहीं कर रहे थे, उनकी जगह ऑलराउंडर रियान पराग को टीम कमान सौंपी गई थी।

LSG vs MI: खराब आंकड़ों के साथ इकाना में उतरेगी मुंबई, आज लखनऊ से मुश्किल मुकाबला

PBKS vs RR मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, नेहल वधेरा।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।