MI vs GT: बादलों के साए में टॉप स्पॉट की जंग, जो जीता उसका प्लेऑफ पक्का!

772
Advertisement

मुंबई। MI vs GT: आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना आज शाम गुजरात टाइटंस से होने वाला है। दोनों ही टीमें टॉप-4 में जगह पक्की करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। एमआई ने 11 में से सात तो वहीं जीटी ने 10 में ही सात मैच जीत लिए हैं। जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। दरअसल, अंक तालिका में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के 14- 14 अंक हैं। हालांकि नेट रनरेट बेहतर होने की वजह से मुंबई तीसरे और गुजरात चौथे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में जिस भी टीम को इस मुकाबले में जीत मिलेगी, वो लगभग प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने की दावेदार बन जाएगी।

दोनों टीमों के पावर हिटर्स फॉर्म में, बरसेंगे रन

छक्कों और चौकों की जंग MI vs GT मुकाबले का सबसे धमाकेदार पहलू साबित हो सकती है। दोनों टीमों में पावर हिटर्स की कोई कमी नहीं है। और, जब मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो, जो बल्लेबाजों के लिए खासतौर पर पावरप्ले के बाद काफी मददगार माना जाता है, तब रनों की बरसात होना तय है। इस सीजन एमआई, जीटी और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का बाउंड्री प्रति गेंद औसत सबसे बेहतर रहा है। ये टीमें हर 4.4 गेंदों में एक बाउंड्री लगा रही हैं।

जोस बटलर और सूर्यकुमार यादव पर होंगी नजरें

इस सीजन अब तक सबसे अधिक छक्के लगाने वालों की लिस्ट भी यह बताती है कि दर्शकों को ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिलेगी। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 34 छक्के लगाए हैं। MI vs GT मैच में खेलने जा रहे सूर्यकुमार यादव (26) संयुक्त रूप से तीसरे और जॉस बटलर 21 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। अगर हम थोड़ा और डिटेल में जाएं तो मिडिल ओवर्स (ओवर 7-16) में पूरन ने 23 छक्के उड़ाए हैं, जबकि सूर्यकुमार 19 और बटलर 13 छक्कों के साथ खतरनाक रूप में नजर आ रहे हैं।

जॉस बटलर को जसप्रीत बुमराह से रहना होगा सावधान

बटलर बनाम जसप्रीत बुमराह की भिड़ंत टी20 क्रिकेट में हमेशा रोमांचक रही है। जहां एक तरफ बटलर इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और लगातार मैच दर मैच रन बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बुमराह चोट से वापसी के बाद और भी खतरनाक हो गए हैं। ऐसे में आज MI vs GT मैच में बटलर और बुमराह के बीच की यह टक्कर निर्णायक साबित हो सकती है। आंकड़ों की बात करें तो टी20 क्रिकेट में बुमराह ने बटलर को अब तक काफी हद तक काबू में रखा है। बटलर ने बुमराह के खिलाफ 13 पारियों में केवल 78 रन बनाए हैं और चार बार आउट हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट महज 90 और औसत 19.5 का रहा है।

राशिद खान रहेंगे सूर्यकुमार के सामने बेअसर?

सूर्यकुमार बनाम राशिद खान की टक्कर पर आज MI vs GT मैच में सबकी निगाहें होंगी। सूर्यकुमार इस समय जबरदस्त लय में हैं और हर मैच में 25 से अधिक रन बना रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इस सीजन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की है। दुनिया के सबसे खतरनाक लेग स्पिनरों में गिने जाने वाले राशिद का सूर्यकुमार के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 2023 से लेकर अब तक सूर्यकुमार आईपीएल में लेग स्पिन के खिलाफ एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। टी20 क्रिकेट में राशिद के खिलाफ उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है। 12 पारियों में उन्होंने 107 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं।

Gujarat Titans : IPL 2025 में गुजरात टाइटंस से मुंबई की भिड़ंत कल, साफ होगी प्लेऑफ की दौड़

आज मुंबई में 70 फीसदी बारिश के आसार

आज MI vs GT मुकाबले के दौरान मुंबई में 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है. ऐसे में बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है। हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। अगर तेज बारिश इस मैच के रंग में भंग डालता है और यह मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा। हालांकि इससे दोनों टीमों के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों पर ज्यादा फर्ज नहीं पड़ेगा।

DC vs SRH : हैदराबाद आज हारी तो होगी IPL 2025 से बाहर, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर

वानखेड़े में टॉस की अहम भूमिका, जो जीता वो बॉस

वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। इस पिच पर उछाल होती है, जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है। इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार साबित नहीं होती है। ऐसे में इन्हें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। वहीं तेज गेंदबाजों को भी घास की कमी के कारण सीमित मदद मिलती है। बता दें कि इस मैदान पर टॉस का अहम रोल होता है। ऐसे में MI vs GT मैच में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

PBKS vs LSG : पंजाब की जीत से IPL 2025 में कठिन हुई लखनऊ की राह

MI vs GT मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जेराल्ड कोएत्ज़ी/कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा।

Share this…