मुंबई। IPL 2025: भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 17 मई से एक बार खेले जाने के तैयार है। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में सात टीमें शामिल हैं। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्तमान में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष-2 पर हैं। दोनों टीमों को शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए बस एक और जीत की जरूरत है। वहीं पंजाब 14 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। मोटे तौर पर सात टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है। ऐसे में 17 मई को होने वाला मुकबला काफी अहम साबित हो सकता है।
🗓️ #TATAIPL 2025 action is all set to resume on 17th May 🙌
The remaining League-Stage matches will be played across 6⃣ venues 🏟️
The highly anticipated Final will take place on 3rd June 🏆
Details 🔽https://t.co/MEaJlP40Um pic.twitter.com/c1Fb1ZSGr2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2025
पंजाब को एक जीत की दरकार, MI की DC से टक्कर
पंजाब किंग्स 11 मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे IPL 2025 प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक और जीत की जरूरत है। मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 अंक और दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 13 अंक चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर में हैं। खास बात यह है कि दोनों टीमें एक मैच में आमने-सामने होंगी यह मैच प्लेऑफ की दौड़ को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। मुंबई के दो मैच बचे हैं, जबकि दिल्ली के तीन। लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 10 अंक और कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैचों में 11 अंक दौड़ में बने हुए हैं, लेकिन उन्हें हर मैच जीतना जरूरी है। दोनों टीमों को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि दूसरे नतीजे उनके पक्ष में आएंगे।
Your favourite show is back in action at ನಮ್ಮ Chinnaswamy! 🤩🏟️
12th Man Army, are you ready to welcome our stars with the loudest of cheers? 🗣️ pic.twitter.com/lBieNNqzgB
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 13, 2025
18 अंक देंगे प्लेऑफ की गारंटी, दो टीमें सबसे करीब
गुजरात टाइटंस IPL 2025 प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है। 18 अंक किसी टीम को शीर्ष चार में जगह बनाने की गारंटी देंगे। हालांकि, अगर शुभमन गिल की टीम अपने बचे हुए तीन मैच हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है क्योंकि चार टीमें अभी भी 17 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से एक जीत दूर है। अन्य नतीजे उनके पक्ष में जाने पर आरसीबी भी 16 अंकों के साथ शीर्ष चार में जगह बना सकती है। हालांकि, फिलहाल की परिस्थितियों दो जीत शीर्ष-2 में जगह बनाने की गारंटी नहीं देंगी। दो अन्य टीमें जीटी और पंजाब किंग्स अभी भी 20 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं।
Your favourite show is back in action at ನಮ್ಮ Chinnaswamy! 🤩🏟️
12th Man Army, are you ready to welcome our stars with the loudest of cheers? 🗣️ pic.twitter.com/lBieNNqzgB
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 13, 2025
अभी भी काफी रोचक है प्लेऑफ की रेस
पंजाब किंग्स को क्वालिफिकेशन सुनिश्चित करने के लिए दो जीत की आवश्यकता है। फिलहाल, 17 अंक क्वालिफिकेशन सुनिश्चित नहीं होगा क्योंकि पांच टीमें 17 या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकती हैं। यदि वह राजस्थान रॉयल्स को हरा दे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई से हार जाए और यदि गुजरात को दिल्ली हरा दे और मुंबई से हार जाए तो आरसीबी, गुजरात, मुंबई, दिल्ली और पंजाब के 17 या उससे अधिक अंक हो सकते हैं। हालांकि, यदि दिल्ली को पंजाब हरा देती है और अपने अन्य दो मैच हार जाती है तो 17 अंकों के साथ IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
Mo. Shami के संन्यास की खबरें वायरल, क्रिकेटर ने खुद दिया करारा जवाब
15 अंक के साथ भी प्लेऑफ में पहुंचना संभव
इस स्थिति में मुंबई या दिल्ली में से केवल एक ही टीम 17 या उससे अधिक अंक पहुंच पाएगी क्योंकि दोनों को एक-दूसरे से भिडऩा है। पंजाब तीनों मैच हारकर 15 अंक के साथ भी IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लेकिन यह दिल्ली को दो अन्य मैच हारने और लखनऊ के तीन में से दो से अधिक मैच नहीं जीतने पर ही संभव होगा। फिर एक स्थान के लिए पंजाब और दिल्ली और दो जीत की सूरत में कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रन रेट पर लड़ाई आ जाएगी।
WI vs ENG : वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, हैरी ब्रुक को कमान
KKR बाहर होने की कगार पर, चमत्कार की उम्मीद
कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 से बाहर होने की कगार पर है क्योंकि वह अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकती है। पहले से ही दो टीमों के 15 से ज्यादा अंक हैं, जबकि पंजाब किंग्स के पास तीन मैच शेष रहते 15 अंक हैं। अगर ये तीन टीमें आगे बढ़ जाती हैं तो उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दो मैच हार जाए और 14 अंक पर ही रहे। दिल्ली 15 अंक के साथ रेस में होगी। इस स्थिति में चौथा स्थान कोलकाता और दिल्ली के बीच बेहतर रनरेट वाली टीम आगे बढ़ जाएगी। दूसरी ओर अगर पंजाब अपने बचे हुए तीन मैच हार जाती है तो मुंबई इंडियंस 15 अंक के साथ आगे निकल जाएगी।