IPL 2025: अंकतालिका नहीं बदली लेकिन बदल गए समीकरण, KKR लगभग बाहर

107
IPL 2025 points table, chennai kicked kkr almost out of playoffs, now all eyes on 4th spot, ms dhoni, ajunkya rahane, latest sports updates
Advertisement

कोलकाता। IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया। यह सीएसके की इस सीजन की तीसरी जीत है, मगर इसके बावजूद टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर लगी हुई है। वहीं केकेआर को इस हार से पॉइंट्स टेबल में तो कोई नुकसान नहीं हुआ है। टीम 6ठें पायदान पर बनी हुई है, मगर इस हार से उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका जरूर लगा है। कोलकाता अब प्लेऑफ की दौड़ में पिछड़ गई है।

13 मुकाबले बाकी, अब साफ हो रही तस्वीर

बात टॉप-4 की करें तो, मौजूदा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे, पंजाब किंग्स तीसरे और मुंबई इंडियंस की टीम चौथे पायदान पर है। लीग स्टेज के अभी 13 मुकाबले बाकी है, मगर टॉप-4 की तस्वीर लगभग-लगभग साफ हो गई है। अब सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ही है जो खेला कर सकती है। उनकी टक्कर सीधा मुंबई इंडियंस से होगी जो अब अधिकतम 16 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। अगर मुंबई एक मैच हारती है तो केकेआर के प्लेऑफ के दरवाजे खुल सकते हैं।

प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई कोलकाता

सीएसके पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन अब उन्होंने कोलकाता का खेल जरूर खराब कर दिया है। सीएसके से हारने के बाद केकेआर की टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। उनके खाते में 11 अंकों में 13 पॉइंट्स हैं। छठे नंबर पर 11 पॉइंट्स के साथ कोलकाता की टीम है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सातवें नंबर पर है। उनके पास 11 मैचों में 10 अंक हैं। वहीं हैदराबाद आठवें, राजस्थान नौंवें और चेन्नई आखिरी पायदान पर है। ये तीनों टीमें आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

PBKS vs DC: दिल्ली के लिए आज जीत जरूरी, प्लेइंग XI में बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

ऐसा रहा बीती रात हुए मैच का हाल

सीएसके और केकेआर के बीच IPL 2025 का यह मुकाबला ईडन गार्डंस के मैदान पर खेला गया। मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में सीएसके ने डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारी के बदौलत मैच को आखिरी ओवर में 2 विकेट रहते हासिल कर लिया। सीएसके का भी सीजन में यह 12वां मैच था उन्हें अब 2 मैच और खेलने हैं।

Share this…