IPL 2025: अंकतालिका में MI का राज, ऑरेंज कैप की रेस में SKY का दबदबा

1155
Advertisement

मुंबई। IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पछाड़ नंबर-1 की पोजिशन पर पहुंच गई है। मुंबई की यह 11 मैचों में 7वीं जीत है। वहीं राजस्थान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली आईपीएल 2025 की दूसरी टीम बनी है, उनसे पहले 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

असली लड़ाई टॉप 5 टीमों के बीच

बात टॉप-4 की करें तो इस समय मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा पंजाब किंग्स गुजरात टाइटंस यहां मौजूद हैं। मुंबई और बेंगलुरु के खाते में 14-14 अंक हैं तो वहीं पंजाब और गुजरात के नाम 13 और 12 पॉइंट्स हैं। नंबर-5 पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी 12 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से गुजरात की टीम चौथे पायदान पर हैं। राजस्थान और चेन्नई के बाहर होने के बावजूद IPL 2025 प्लेऑफ की रेस में रोमांच भरा हुआ है क्योंकि टॉप-4 पोजिशन के लिए अभी भी 8 टीमों के बीच जंग जारी है। हालांकि असली लड़ाई टॉप-5 टीमों के बीच ही है।

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे सूर्या

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस IPL 2025 के 50वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। एमआई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। सूर्या ने राजस्थान के खिलाफ 23 गेंदों पर 4 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 48* रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के साथ उनके नाम आईपीएल 2025 के 11 मैचों में सबसे अधिक 475 रन हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव के अलावा टॉप-5 में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल भी है। जायस्वाल के पास इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी पोजिशन को मजबूत करने का मौका था, मगर वह चूक गए।

GT vs SRH: आज हारी तो बाहर होगी हैदराबाद, GT वापसी को बेताब

पर्पल कैप की रेस में हेजलवुड का दबदबा

वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड का राज है। बात पर्पल कैप की करें तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 3 शिकार किए। IPL 2025 में इसी के साथ उनके नाम अब कुल 16 विकेट हो गए हैं। बोल्ट लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। टॉप-5 गेंदबाजों की इस लिस्ट में जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा नूर अहमद और खलील अहमद हैं।

Share this…