IPL 2025: प्लेऑफ के तीन स्पॉट बुक, चौथे के लिए रेस में तीन टीमें; ऐसे है समीकरण

619
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स के आगे 200 रनों का टारगेट बौना साबित हुआ। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए। इसके बाद गुजरात को टारगेट हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई और उसने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतते ही गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर भी पहुंच गई है।

आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए भी खुला प्लेऑफ का दरवाजा

शुभमन गिल की कप्तानी में टॉप पर काबिज गुजरात ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं। इनमें से टीम ने 9 में जीत हासिल की है और सिर्फ 3 हारे हैं। 18 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.795 है। दूसरी तरफ गुजरात के जीतते ही आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी IPL 2025 प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। आरसीबी की टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं। 17 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम तीसरे नंबर पर है। उसका 17 अंकों के साथ 0.389 नेट रन रेट है।

इन 3 टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका

अब प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं और सिर्फ एक स्थान बचा हुआ है। इसके लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक) और लखनऊ सुपर जायंट्स (10 अंक) की टीमें रेस में बनी हुई हैं। मुंबई के चांस ज्यादा लग रहे हैं, क्योंकि इन तीनों ही टीमों से से उसके अंक ज्यादा हैं। 14 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.156 है और वह IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं। मुंबई ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 7 में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली बनाम मुंबई मैच साबित होगा निर्णायक

दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2025 प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए मुंबई को हराना होगा। अगर वह पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करती है, तो वह निश्चित रूप से क्वालिफाई कर लेगी। अगर वह मुंबई को हरा दे, लेकिन पंजाब से हार जाए, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि मुंबई भी पंजाब से हार जाए और 14 अंकों पर ही रहे। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने बचे हुए 3 में तीनों मैच न जीत पाए। लखनऊ सुपर जायंट्स का रन रेट इतना खराब है कि उन्हें न केवल अपने शेष तीन मैच जीतने होंगे, बल्कि यह भी उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों 16 से नीचे रहें।

LSG vs SRH: आज लखनऊ के लिए आखिरी उम्मीदों का मुकाबला, जीत चाहिए; वो भी बड़ी

दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले के बाद टॉप-4 टीम

दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले के बाद IPL 2025 टॉप-4 टीमों की बात करें तो यहां पर पहले स्थान पर 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है। तो वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काबिज है, जिनके इस वक्त 17 अंक हैं और इस टीम ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स कायम है, जिन्होंने 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और एक का नतीजा नहीं निकल पाया था। ऐसे में 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं लेकिन उनके रन रेट से बेंगलुरु का रेट बेहतर है। चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम है।

Share this…