मुंबई। IPL 2025: बीती रात करारी हार के बाद क्या अब मुंबई इंडियंस का खिताबी सपना टूट गया है? मुंबई भले ही पांच बार की आईपीएल चैंपियन है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक एलिमिनेटर खेलकर फाइनल तक का सफर तय नहीं किया है। यहां तक कि मुंबई की टीम आईपीएल में कभी एलिमिनेटर मुकाबला ही नहीं जीती है। इसके अलावा आपको मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2025 के आंकड़ों को जानकर भी हैरानी होगी। मुंबई इंडियंस के सामने प्लेऑफ्स में जो तीन टीमें हैं, उनके खिलाफ इस सीजन मुंबई ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है, जो चिंता का कारण है।
Sealed with grit. Delivered with passion ❤#PBKS cap off a comfortable win against #MI to confirm their spot in Qualifier 1 💪
Click 🔽 to catch the highlights | #TATAIPL | #PBKSvMI | @PunjabKingsIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2025
अब तक चार एलिमिनेटर हार चुकी है मुंबई
दरअसल, मुंबई इंडियंस को बीती रात पंजाब किंग्स से हार मिली। पंजाब की टीम जीतकर IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंच गई, जबकि मुंबई इंडियंस लीग फेज में चौथे नंबर पर ही रहेगी। ऐसे में उनको एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल में एक भी बार एलिमिनेटर मैच नहीं जीता है। टीम ने जो 5 खिताब जीते हैं, उन सीजन टीम टॉप 2 में रही है। 6 बार टीम टॉप 2 में थी और पांच बार टीम ने खिताब अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस ने अब तक चार बार एलिमिनेटर मैच खेला और चारों बार टीम फाइनल तक नहीं पहुंची है।
𝑵𝒆𝒆𝒏𝒅 𝒏𝒊 𝒂𝒖𝒏𝒅𝒊! 🤩 pic.twitter.com/CuOehzgume
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 26, 2025
प्लेऑफ की बाकी टीमों के सामने भी फिसड्डी है मुंबई
हैरान करने वाले आंकड़े ये है कि IPL 2025 प्लेऑफ्स में मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू हैं। इनमें से गुजरात या आरसीबी से मुंबई को एलिमिनेटर मैच में भिडऩा होगा और मुंबई एलिमिनेटर जीत जाती है तो किसी अन्य टीम से क्वॉलिफायर 2 में भिडऩा होगा और आप जानकर चौंक जाएंगे कि इन टीमों के खिलाफ इस सीजन मुंबई इंडियंस ने एक मैच भी नहीं जीता है। इन तीन टीमों के खिलाफ कुल मिलाकर चार मैच मुंबई ने खेले हैं और उन सभी चार मैचों में मात झेली है। ऐसे में टीम पर अब एलिमिनेट होने का खतरा मंडरा रहा है।
LSG vs RCB: आज बेंगलुरू के लिए सबसे अहम मुकाबला, खेल खराब करने लखनऊ भी तैयार
सीएसके को पछाडऩे का मौका हाथ से फिसला
IPL 2025 में मुंबई 16 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रही है। ऐसे में उसे 30 मई को मुल्लांपुर में होने वाला एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। यहां उसकी टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस से होगी। अगर टीम जीत जाती है तो उसका सामना 1 जून को क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम से होगा। मगर आईपीएल का लंबा इतिहास अगर एक बार फिर खुद को दोहराता है तो कहा जा सकता है कि मुंबई ने छठी बार आईपीएल खिताब जीतने और चेन्नई सुपर किंग्स से आगे निकलने का मौका गंवा दिया है।