MI vs PBKS : धर्मशाला की जगह अब अहमदाबाद में होगा मुंबई-पंजाब मैच

153
IPL 2025, MI vs PBKS match shifted to Ahmedabad from Dharamshala, Latest Sports Update
Advertisement

अहमदाबाद। MI vs PBKS : IPL 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को होने वाला मुकाबला अब धर्मशाला की जगह अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह निर्णय लॉजिस्टिक कारणों और सुरक्षा हालातों के चलते लिया गया है।

Shubman Gill टेस्ट टीम की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार, चयनकर्ता लगा सकते हैं दांव

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए इस बदलाव की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने MI vs PBKS मैच स्थान बदलने का अनुरोध किया था, जिसे एसोसिएशन ने स्वीकार कर लिया। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

धर्मशाला में आज (8 मई) पंजाब किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से निर्धारित है, जो फिलहाल यथावत है। लेकिन हाल ही में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए मिसाइल हमलों के बाद सुरक्षा कारणों से देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों के करीब 18 हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है, जिनमें धर्मशाला भी शामिल है। इसी वजह से मैच स्थान बदलना पड़ा।

IPL 2025 : KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर BCCI का डंडा, मैच फ़ीस का 25 प्रतिशत ज़ुर्माना

अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीज़न के कम से कम तीन और मैच खेले जाएंगे:

  • 11 मई: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस

  • 14 मई: गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स

  • 18 मई: गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स

यह फैसला खिलाड़ियों और टीमों की यात्रा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Share this…