Home Cricket Ipl IPL 2023: CSK को मिला जैमीसन का रिप्लेसमेंट, इस घातक बॉलर की...

IPL 2023: CSK को मिला जैमीसन का रिप्लेसमेंट, इस घातक बॉलर की एंट्री

0
IPL 2023 south African bowler Sisanda Magala joins Chennai super kings as a replacement for Kyle Jamieson

चेन्नई। IPL 2023: एमएस धोनी की अगुआई वाली आईपीएल फ्र्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में एक बड़ा बदलाव हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होनी है जिसके तकरीबन 12 दिन पहले ही धोनी की टीम में एक बड़ा चेंज हुआ है। दरअसल कुछ वक्त पहले न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज काइल जैमीसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उन्हें ऑक्शन में सीएसके ने एक करोड़ की कीमत चुकाकर खरीदा था। वह पिछला सीजन भी नहीं खेल पाए थे। जबकि 2021 सीजन में आरसीबी ने उन्हें खरीदा था और वह उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे। जहां उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ही झटके थे।

जैमीसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर मगाला शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने IPL 2023 में जैमीसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला टीम में जैमीसन की जगह लेंगे। आईपीएल द्वारा जारी रिलीज में फ्रेंचाइजी के हवाले से मगाला से करार की घोषणा की गई है। मगाला को खेल के इस फॉर्मेट में खेलने का काफी अनुभव है। आईपीएल द्वारा जारी रिलीज में कहा गया कि, हालांकि मगाला ने साउथ अफ्रीका के लिए महज चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन घरेलू टी20 मैचों में वह काफी वर्षों से नियमित रूप से विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे हैं। वह सीएसके के साथ अपने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर ही जुड़ेंगे।

IND vs AUS: कप्तान रोहित ने कर दिया साफ, कहा-फ्लॉप सूर्या अभी नहीं होंगे बाहर

कैसा है मगाला का रिकॉर्ड?

अगर मगाला के रिकॉर्ड की बात करें तो वह वनडे और टी20 दोनों में इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए पांच वनडे में 6 विकेट झटके हैं तो चार टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्हें लिस्ट ए और टी20 का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने 122 लिस्ट ए मैचों में कुल 181 विकेट झटके हैं। साथ ही 127 टी20 मैचों में उनके नाम 136 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका में संपन्न हुई टी20 लीग में भी मगाला ने जलवा बिखेरा था। मगाला ने वहां 12 मुकाबलों में 14 विकेट झटके थे। अब वे IPL 2023 में अपना दम दिखाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version