Home Cricket Ipl IPL 2023: रोमांचक मुकाबलों के बाद अंकतालिका में भूचाल, CSK टॉप पर;...

IPL 2023: रोमांचक मुकाबलों के बाद अंकतालिका में भूचाल, CSK टॉप पर; RCB को भी फायदा

0
IPL 2023 points table scenario after double header day, csk on top after winning, rcb also gets boost

मुंबई। IPL 2023 का एक और डबल हेडर वाला बीत गया। दिन का अंत उसी अंदाज में हुआ, जिसकी उम्मीद और ख्वाहिश बहुत से फैंस कर रहे होंगे। पहले विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत दर्ज की और फिर दूसरे मैच में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीसरी जीत के साथ अपना जलवा बरकरार रखा है। इन नतीजों ने पॉइंट्स टेबल को हिला कर रख दिया और सीएसके को सबसे बड़ा फायदा हुआ है।

अब सबसे ऊपर, धोनी के धुरंधर

पिछले सीजन के 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतकर नौवें स्थान पर रहने वाली चेन्नई ने इस बार सिर्फ 7 मैचों में ही 5 जीत हासिल कर ली हैं। चेन्नई इस सीजन में पांच मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है। इस तरह चेन्नई ने IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है। सीएसके इससे पहले तीसरे स्थान पर थी लेकिन अब उसने राजस्थान को हटाकर अपनी जगह बनाई है।

IPL 2023: हैदराबाद के गढ़ में दिल्ली की होगी परीक्षा, आज SRH vs DC मुकाबला होगा खास

बैंगलोर दूसरी जीत के बाद एक पायदान चढ़ी

दूसरी ओर बैंगलोर ने भी IPL 2023 में लगातार दूसरी जीत के साथ अपना पांचवां स्थान फिर से हासिल कर लिया है। इस टीम के 7 मैचों में 8 पॉइंट्स हैं। बैंगलोर इससे पहले भी पांचवें स्थान पर थी लेकिन पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराकर उससे ये जगह छीन ली थी। हालांकि रविवार का दिन बड़े स्कोर वाले मुकाबलों का रहा। शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने की और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 189 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने भी जोरदार कोशिश की लेकिन 7 रन से हार गई। रनों की असली महफिल तो ईडन गार्डन्स में जमी, जहां चेन्नई ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन बनाया। केकेआर की हर कोशिश नाकाम रही और 49 रन से हार गई।

IPL 2023: Chennai Super Kings ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकता को 49 रन से हराया

अब आज किसका नंबर?

अब नजरें आज के मुकाबले पर होंगी। आज का मैच दो ऐसी टीमों के बीच है, जो IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी। हैदराबाद ने अभी तक 6 मैचों में 2 ही जीत दर्ज की है और वह नौवें स्थान पर है। वहीं शुरुआती पांच मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपना खाता तो खोला है लेकिन वह अभी भी आखिरी स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमें अंक अर्जित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version