IPL 2022: वॉर्नर और मार्श ने राजस्थान पर बरपाया कहर, Delhi Capitals ने 8 विकेट से हराया

0
96
IPL 2022 Warner and Marsh wreak havoc on Rajasthan, Delhi Capitals beat by 8 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में हुए 58वें मुकाबले में Delhi Capitals (DC) ने Rajasthan Royals (RR) को 8 विकेट से हराकर अपने क्वालीफाई होने की उम्मीद को कायम रखा है। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे।

जवाब में दिल्ली ने अपने 2 विकेट खोकर 18.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। इसी जीत के साथ में पॉइंट्स टेबले में Delhi Capitals 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ में 5वें स्थान पर है। वहीं, Rajasthan Royals अब-भी 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

कांउटी क्रिकेट में नहीं रुक रहा Cheteshwar Pujara का बल्ला, लगातार चौथा शतक लगाया

राजस्थान की खराब बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Rajasthan Royals के बल्लेबाजों ने अपने प्रशंसकों को निराश करते हुए खराब बल्लेबजी की। ओपनिंग करने आए ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर (7) लगातार तीसरे मैच में अच्छी पारी खेलने में नाकामयाब नजर आए। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच जीताने वाले यशस्वी जेसवाल भी मात्र 19 रन बनाकर आउट हो गए।

डोप टेस्ट से पहले गायब हुई नेशनल चैंपियन, नाडा और एआईयू ढूंढने में जुटे

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की। अश्विन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडीकल के साथ मिलकर 36 गेंदों में 53 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। उन्होंने 38 गेंदों में सर्वाधिक 50 रन बनाकर IPL में अपना पहला अर्धशतक लगाया। देवदत्त पडीकल ने भी अश्विन की तरह ही एक छोर पर टिके रहकर बल्लेबाजी की।

Thomas Cup and Uber Cup Live: PV Sindhu हारीं, कोरिया के खिलाफ भारत को झटका

लेकिन, मिडिल ऑर्डर का अच्छा साथ ना मिलने पर वे 30 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, अपनी खराब फार्म को जारी रखते हुए कप्तान संजू सैमसन 6 भी अपने खराब शॉर्ट के चलते विकेट सस्ते में गंवा बैठे। Delhi Capitals की ओर से चेतन साकरिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, मिचेल मार्श और नॉर्खिया ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

IPL 2022: प्ले ऑफ में पहुंची Gujarat Titans, लखनऊ को 62 रन से हराया

वॉर्नर और मार्श ने एकतरफा किया मैच

161 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Delhi Capitals ने पारी की दूसरी ही गेंद पर श्रीकर भरत का विकेट खो दिया था। लेकिन, इसके बाद ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों की रणनीति को ध्वस्त करते हुए एकतरफा अंदाज में दिल्ली को यह मुकाबला जिता दिया।

Men’s Hockey Asia Cup: भारतीय टीम की कमान रुपिंदर पाल को, उपकप्तान बने बीरेंद्र लाकड़ा

दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी की। मिचेल मार्श ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। Rajasthan Royals की ओर से ट्रेंट बोल्ट और यजुवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here