आज Rajasthan Royals से भिड़ेगी दिल्ली, इन दिग्गजों के बीच होगी रोमांचक जंग

1034
Advertisement

नई दिल्ली। Rajasthan Royals: IPL 2022 में नए रंग में नजर आ रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आज दिल्ली की चुनौती का सामना करेगी। इस सीजन में रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में टीम गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। गेंद और बल्ले दोनों से राजस्थान के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जोस बटलर सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हैं, वहीं युजवेंद्र चहल 17 विकेट लेकर गेंदबाजों में सबसे आगे हैं और पर्पल कैप होल्डर हैं। वहीं दिल्ली की टीम विरोधी टीमों के अलावा कोरोना से भी जंग लड़ रही है। टीम कैंप में संक्रमण घुसपैठ कर चुका है। हालांकि पिछले मैच में दिल्ली ने पंजाब को हराकर फार्म वापसी के संकेत दिए हैं।

IPL 2022: Dhoni के तूफान में उड़ी Mumbai Indians, लगातार सातवीं हार

दिल्ली टीम में कलाई के स्पिनर कुलदीप अभी तक लीग में 13 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है और वह बटलर को अच्छी चुनौती पेश करेंगे। कुलदीप, अक्षर पटेल और ललित यादव की कोशिश रन गति पर अंकुश लगाने की होगी लेकिन बल्लेबाजों की मददगार वानखेड़े की पिच पर बटलर को रोकना उनका प्रमुख एजेंडा होगा। उधर, Rajasthan Royals के स्पिनर चहल के लिए चुनौती डेविड वॉर्नर के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी। पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत को भी रन बनाने से रोकना होगा। इन दोनों गेंदबाजों के पास बल्लेबाजों को रोकने के लिए तरकश में कई तीर हैं।

वहीं, चहल के लिए चुनौती डेविड वार्नर के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी। पृथ्वी शा और कप्तान रिषभ पंत को भी रन बनाने से रोकना होगा। पिछले पांच साल में ‘कुलचा’ ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं जिनकी 2017 से 2019 के बीच तूती बोलती थी। चहल को पिछले टी-20 विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था जबकि कुलदीप भी खराब फार्म के कारण रणनीति से बाहर हो गए थे।

IPL 2022: एडम मिल्ने की जगह ‘नया मलिंगा’ CSK में शामिल

Rajasthan Royals के पास अंतिम ओवरों में वेस्टइंडीज के ओबेड मैककाय जैसा गेंदबाज है जिसने केकेआर के खिलाफ शानदार आखिरी ओवर डाला था। पिछले मैच में आइपीएल में पदार्पण करने वाले मैककाय को गेंदबाजी में लंबे कद का फायदा मिल रहा है। इससे दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं।रायल्स की तरह ही मध्यक्रम के बल्लेबाज दिल्ली की भी चिंता का विषय है जिसके पास पंत के अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सके। मनदीप सिंह चल नहीं सके और सरफराज खान भी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply