अहमदाबाद। Rajasthan Royals: IPL 2022 का फाइनल मुकाबला आज शाम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले फैंस के बीच स्टेडियम के बाहर भी जोरदार मुकाबला चल रहा है। अगर Rajasthan Royals आज जीतता है तो 14 साल बाद उसकी यह पहली खिताबी जीत होगी। वहीं अगर गुजरात को जीत मिलती है, तो अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने वाली वो राजस्थान के बाद दूसरी टीम होगी। राजस्थान ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 का खिताब जीता था।
One more sleep till our biggest game in 14 years.
Send in your good wishes for us to wake up to? 🫶#GTvRR | #TATAIPL2022 | #HallaBol pic.twitter.com/x9HnWanPoP
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 28, 2022
हालांकि लीग चरण के आंकड़े गुजरात के पक्ष में हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात और राजस्थान दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों ही बार गुजरात को जीत मिली है। इसके अलावा लोकल ग्राउंड पर होम सपोर्ट के बीच वैसे भी खिलाड़ियों के हौंसले बुलंद होते हैं। लिहाजा गुजरात को फेवरेट माना जा रहा है। लेकिन Rajasthan Royals इस टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम साबित हुई है। क्वालिफायर-1 में भी राजस्थान के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। सिर्फ गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन ने टीम को जीत से दूर कर दिया। लिहाजा आज के मैच में अगर राजस्थान के गेंदबाज भी लय में हुए तो गुजरात को भारी पड़ना तय है।
IPL 2022: Rajasthan Royals 14 साल बाद फाइनल में, बटलर ने ठोका चौथा शतक
हार्दिक पंड्या साबित हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड
कप्तान हार्दिक पंड्या गुजरात के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। इस सीजन में 453 रन बना चुके हैं। वे नई और पुरानी दोनों गेंदों के साथ असरदार गेंदबाजी भी कर रहे हैं। उनसे पहले ओपनर शुभमन गिल और इन फॉर्म ऋद्धिमान साहा अगर टीम को अच्छी शुरुआत दे पाते हैं तो पंड्या और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। पंड्या के बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के रूप में टीम के पास दो बेहतरीन फिनिशर भी मौजूद हैं। उप कप्तान राशिद खान भले ही बहुत ज्यादा विकेट न ले पाए हों लेकिन उनका टेरर लगभग हर बल्लेबाज के चेहरे पर देखा जा सकता है। राशिद किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं और इसका बाद अन्य गेंदबाजों को मिलता है।
Asia Cup Hockey: भारत ने जापान को 2-1 से ठोका, टॉप-4 में पहली जीत
गुजरात के सामने जोस द किंग
गुजरात की टीम इस सीजन की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी टीमों में से एक रही है। हालांकि, Rajasthan Royals के ओपनर जोस बटलर का बल्ला चल निकला तो वह इस बॉलिंग अटैक की हवा निकाल सकता है।बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन भी शानदार लय में दिखे हैं। यह फाइनल मैच है लिहाजा संजू कप्तानी पारी खेलने पर जरूर फोकस कर रहे होंगे। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मैकॉय की जोड़ी ने मिलकर बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे। दोनों गेंदबाज एक बार फिर अपनी लय में नजर आ सकते हैं। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ ही मिलर ने क्वालिफायर वन में हैट्रिक छक्के जड़कर राजस्थान का मुकाबला हराया था। ऐसे में कृष्णा कम बैक की भरपूर कोशिश करेंगे।
14 long years later… 💗
Coming for you. 🏆 pic.twitter.com/s6HgwzIEjO
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 28, 2022
संजू और हार्दिक में ज्यादा अंतर नहीं
कप्तानों की बात करें तो संजू और हार्दिक के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। संजू उन खिलाड़ियों में से हैं जो भारत के लिए 20 मैच भी नहीं खेले हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता कमाल की है। कप्तानी में कामयाबी के साथ उनकी प्रतिभा और परवान चढ़ी है। फिट होकर फार्म में लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान अपना लोहा मनवाया। कप्तानी का दबाव लिए बिना बल्लेबाजी में भी वह चमके हैं।
Our Eleven will turn your world upside down 💙#SeasonOfFirsts #AavaDe #TATAIPL pic.twitter.com/U43Ndgc3xk
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 28, 2022
टीमें :
Gujarat Titans : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लाकी फग्र्यूसन, मुहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल।
Rajasthan Royals : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्रा सिंह चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकाय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रेसे वान डेर डुसेन, डेरिल मिशेल और कार्बिन बाश।