Home Cricket Ipl IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में भारत के इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों...

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में भारत के इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है। इसके संकेत शनिवार को BCCI के सचिव जय शाह ने दिए हैं। हालांकि इसकी तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद इन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा जा सकता है। सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी चाहेंगी वो इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करें।

FIH Men’s Hockey Junior World Cup की शुरुआत कल से, फ्रांस से होगा भारत का पहला मुकाबला 

तनमय और किशन पर रहेगी निगाहें 

हैदराबाद के तनमय अग्रवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने इस टी-20 टूर्नामेंट में सात मैचों में 55.66 की औसत से 334 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.48 रहा। आईपीएल 2017 और आईपीएल 2018 में हैदराबाद की टीम का हिस्सा था लेकिन उन्हें बिना कोई मौका दिए रिलीज कर दिया गया था।  मेघालय के बल्लेबाज किशन लिंगदोह को IPL 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में खरीदा जा सकता है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैचों में 247 रन बनाए। उन्होंने ये रन 61.47 की बल्लेबाजी औसत से बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.77 का रहा।

 बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी PV Sindhu 

गेंदबाजी में नालकंडे और अक्षय का जवाब नहीं 

विदर्भ की तरफ से खेलने वाले नालकंडे ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 13 विकेट चटकाए। कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने  अपने आखिरी ओवर की चार गेंद पर लगातार चार विकेट चटकाए। अब तक टी-20 में लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैंफर ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए हैं। अक्षय कर्णेवार पर भी सभी IPL फ्रेंचाइजी की निगाहें होंगी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.34 का रहा, जो टी-20 के लिहाज से बहुत ही बेहतरीन है। उनका बेस्ट 5 रन देकर 4 विकेट रहा।

Ind vs Nz 1st Test: जानिए, कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी 

धुरंधर बल्लेबाज अश्विन हेब्बर भी मचाएंगे धमाल 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीआंध्र प्रदेश के बल्लेबाज अश्विन हेब्बर ने पांच मैचों में 279 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 93.00 रहा। उनका सर्वाधक स्कोर नाबाद 103 रहा। उन्होंने 5 मैचों में एक सेंचुरी और एक फिफ्टी जड़ी। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में ये भी धमाल मचा सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version