कोरोना संक्रमित हुए रितुराज गायकवाड़ को अभी भी नहीं मिली BCCI की क्लीयरेंस
आज निर्णय नहीं हुआ तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे रितुराज
नई दिल्ली। दो दिन बार आईपीएल का आगाज होने जा रहा है और Chennai Super Kings को अपने बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ की चिंता सता रही है। दरअसल, गायकवाड़ Corona संक्रमित हो गए थे और अभी आईसोलेशन में हैं। ऐसे में अब चेन्नई को इंतजार है कि BCCI उन्हें ट्रेनिंग सेशन में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दे।
Chennai Super Kings सीईओ के विश्वनाथन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि टीम प्रबंधन बीसीसीआई की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। यदि अभी भी क्लीयरेंस मिल जाती है तो गायकवाड़ मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 सितंबर को होने वाले पहले मैच में शामिल हो सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक भी उन्हें टीम के बायो बबल में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है।
Behind the seams… 🦁💛#YelloveGame #WhistlePodu pic.twitter.com/mXY6u1F2SA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 13, 2020
दरअसल, रितुराज गायकवाड़ को अभी BCCI की मेडिकल टीम से क्लीयरेंस नहीं मिली है, इसी कारण उन्हें अभी भी आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है। ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि वो पहला मैच नहीं खेल पाएं। विश्वनाथन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में उन्हें Chennai Super Kings टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में शामिल होने की इजाजत मिल जाएगी।
- Italian Open के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे Rohan Bopanna
- Mumbai Indians के सामने IPL खिताब बचाने की चुनौती
- क्या IPLमें बदलेगी Rajasthan Royals की किस्मत
चाहर पहले ही कोरोना फ्री
दरअसल, पिछले महीने Chennai Super Kings के दो खिलाड़ियों सहित कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। दो खिलाड़ियों में रितुराज गायकवाड़ और गेंदबाज दीपक चाहर शामिल थे। इनमें से दीपक चाहर पहले ही कोरोना निगेटिव हो चुके हैं और उन्हें टीम के साथ ट्रेनिंग में उतरने की इजाजत भी मिल चुकी है। लेकिन गायकवाड़ अभी भी कोरोना के फेर में फंसे हुए हैं।
Now the magical number can rule your passbooks too! For your Super Account, https://t.co/YMuJhK0yrH! 🦁💛 #WhistlePodu @EquitasBank pic.twitter.com/4oxFS77zXe
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 12, 2020
टेस्ट हुए लेकिन रिपोर्ट पता नहीं
यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि दीपक चाहर की तरह ही रितुराज गायकवाड़ के भी पिछले रविवार और सोमवार को दो Corona टेस्ट हो चुके हैं। लेकिन उनकी रिपोर्ट का अभी किसी को पता नहीं है। नियमानुसार एक बार कोरोना संक्रमित होने के बाद किसी भी खिलाड़ी को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन पीरियड में रहना पड़ता है। इसके बाद अगर वह दो लगातार टेस्ट में कोरोना निगेटिव आता है तो उसे टीम के साथ ट्रेनिंग की इजाजत मिल जाती है। इसके साथ ही खिलाड़ी को कार्डियो वेस्कुलर टेस्ट से भी गुजरना पड़ता है।
रैना के विकल्प का संकट
Chennai Super Kings सुरेश रैना की भारत वापसी के बाद उनके विकल्प के तौर पर रितुराज गायकवाड़ को देख रही थी। टीम का मानना था कि रितुराज रैना की कमी की भरपाई कर देंगे। लेकिन उनका अभी तक भी पूरी तरह फिट नहीं होना अथवा BCCI की क्लीयरेंस नहीं मिलना अब टीम प्रबंधन की परेशानी को बढ़ा रहा है।