RCB के लिए कप्तान कोहली ने खेली 50 रनों की पारी
नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली के जिम्मेदारी भरे अर्द्धशतक की मदद से RCB ने आईपीएल-13 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा है। दुबई की धीमी हो चली पिच पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में खासी परेशानी आई। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने RCB के लिए सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। जबकि एबी डीविलियर्स ने 36 गेंदों पर 39 रन बनाए।
That’s a 50-run partnership between @imVkohli & @ABdeVilliers17 💪💪#Dream11IPL pic.twitter.com/DcRYBYOToQ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
आज के मैच में चेन्नई के गेंदबाजों को विकेट भले ही कम मिले लेकिन उन्होंने RCB के बल्लेबाजों को बांधे रखा। पूरे 20 ओवर तक चेन्नई के बल्लेबाजा खुलकर बल्लेबाजी करने के लिए तरसते ही रहे। चेन्नई के लिए सैम करन ने 3 ओवर्स में 19 रन देकर आरसीबी के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके। मिचेल सेंटनर ने भी चेन्नई के लिए काफी किफायती गेंदाबजी की। उन्होंने 4 ओवर्स में 23 रन देकर एक बल्लेबाज को आउट किया।
La Liga: Real Madrid के हाथों बार्सिलोना की शर्मनाक हार
कोहली ने आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे किए। एबी डिविलियर्स 39 रन बनाकर दीपक चाहर की बॉल पर आउट हुए। चाहर के अलावा सैम करन और मिशेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।
बेंगलुरु के दोनों ओपनर एरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल कुछ खास नहीं कर सके। फिंच सिर्फ 15 रन ही बना सके और सैम करन की बॉल पर रितुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे। इसके बाद पडिक्कल (22) को मिशेल सैंटनर ने आउट किया। उनका बाउंड्री पर फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ ने मिलकर शानदार कैच पकड़ा।
Another day at office and another milestone unlocked for @imVkohli.
He is the 5th player in IPL and third Indian to achieve this feat.#Dream11IPL pic.twitter.com/bXqq2lAGsz
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
कोहली ने आईपीएल में 200 छक्के पूरे किए। लीग में ऐसा करने वाले वे 5वें बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल सबसे आगे हैं। उन्होंने 129 मैचों में 336 छक्के लगाए हैं। इसके बाद एबी डिविलियर्स (231), महेंद्र सिंह धोनी (438) और रोहित शर्मा (209) का नंबर है।