Home Cricket Ipl IPL 2021 से पहले एबी डिविलियर्स ने प्रैक्टिस मैच में ठोका तूफानी...

IPL 2021 से पहले एबी डिविलियर्स ने प्रैक्टिस मैच में ठोका तूफानी शतक

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। इससे पहले सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शानदार शतक ठोककर एक तरह से गेंदबाजों को चेतावनी दे दी है। एबी डिविलियर्स ने RCB के प्रैक्टिस मैच में तूफानी शतक ठोका है। उन्होंने 10 छक्कों की मदद से अपना शतक जमाया है।

IPL 2021: क्वारैंटीन में रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग, रविवार को होगी MI और CSK में भिड़ंत

डिविलियर्स ने की चौकों-छक्कों की बारिश 

गौरतलब है कि IPL से पहले सभी टीमें इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही हैं। ऐसे ही एक प्रैक्टिस मैच में एबी डिविलियर्स ने भी बल्लेबाजी में अपने जौहर दिखाए। उन्होंने महज 46 गेंदों में 10 छक्के और 7 चौकों की मदद से कुल 104 रन बनाए। इतना ही नहीं, पहली 19 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 19 रन बनाए थे। इससे सहज अंदाजा लगाया सकते हैं कि एबी डिविलियर्स ने कितनी खतरनाक बल्लेबाज की। हालांकि, इसमें कोई नई बात नहीं है, वे अक्सर ऐसा करते हैं।

IPL से जुड़ेंगी दो नई टीमें, 17 अक्टूबर को होगा ऑक्शन 

इन बल्लेबाजों ने भी की शानदारी बल्लेबाजी 

एबी डिविलियर्स ही नहीं, बल्कि केएस भरत, मोहम्मद अजहरुद्दीन और देवदत्त पडिक्कल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। केएस भरत ने 47 गेंदों पर 95 रन बनाए, जबकि अजहर ने 43 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। ये वही अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में तूफानी शतक ठोकते हुए कई रिकार्ड तोड़े थे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 21 गेंदो पर 36 रन की पारी खेली। इस इंट्रा स्क्वाड मैच में देवदत्त पडिक्कल की टीम जीती।

ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान मिताली राज शीर्ष पर कायम

27 दिन में खेले जाएंगे 31 मैच 

कोरोना के कारण IPL 2021 का पहला चरण मई की शुरुआत में स्थगित करना पड़ा था। अब उसके बाद 19 सितम्बर से इसके दूसरे चरण का आगाज होगा। इसके तहत 27 दिन में बाकी बचे हुए 31 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि पहले चरण के स्थगित होने से पहले महज 29 मैच की खेले गए थे। अब शेष मुकाबले खेले जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version