IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने किया टी20 टीम का ऐलान

0
514
IND vs NZ New Zealand announced T20 team for India tour
Advertisement

ऑकलैंड। IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ अपने आगामी टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाडिय़ों वाली टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान में इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही कीवी टीम ने भारत दौरे के लिए अपनी टी20 टीम की कमान स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर को सौंपी है। जबकि दो खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया है।

लिस्टर और शिपले को पहली बार टीम में मिली जगह

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर और ऑलराउंडर हेनरी शिपले को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी IND vs NZ सीरीज से अपना डेब्यू कर सकते हैं। लिस्टर ने पिछले साल न्यूजीलैंड ए के लिए डेब्यू किया था और भारत दौरे पर आए थे। 27 साल के लिस्टर हालांकि तबीयत बिगड़ने की वजह से दौरे को बीच में ही छोड़कर चले गए थे।

IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को दी 4 विकेट से शिकस्त, दूसरा वनडे और सीरीज जीती

रिपन की टीम में लंबे समय बाद वापसी

न्यूजीलैंड की टीम में 9 सीनियर खिलाडिय़ों के अलावा कई युवाओं को भी मौका मिला है। इनमें लेग स्पिन ऑलराउंडर माइकल रिपन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। रिपन ने अपना आखिरी टी20 मैच स्कॉटलैंट के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था। IND vs NZ सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, इश सोढ़ी, डेवोन कॉन्वे भी शामिल हैं।

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने उतारी पाकिस्तान की खुमारी, 79 रनों से जीता दूसरा वनडे

वनडे सीरीज से होगा दौरे का आगाज

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इसी महीने के आखिरी में भारत का दौरा करेगी और सबसे पहले यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और उसकी कमान टॉम लैथम के हाथों में होगी। IND vs NZ टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और फिर आखिरी मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

IND vs SL: कोलकाता में किंग बनने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी प्लेइंग XI

IND vs NZ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

Ranji Trophy: टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ की दमदार दस्तक, लगा डाली ट्रिपल सेंचुरी

IND vs NZ सीरीज का पूरा शेड्यूल

18 जनवरी: पहला वनडे, हैदराबाद

21 जनवरी: दूसरा वनडे, रायपुर

24 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर

27 जनवरी: पहला टी20, रांची

29 जनवरी: दूसरा टी20, लखनऊ

1 फरवरी: तीसरा टी20, अहमदाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here