NZ vs WI: टी20 में ईश सोढ़ी का बड़ा कमाल, हाईएस्ट विकेट टेकर्स की सूची में लंबी छलांग

79
Advertisement

क्वींसलैंड। NZ vs WI: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मैच के दौरान कीवी टीम के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में ईश सोढ़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए।

ईश सोढ़ी ने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को छोड़ा पीछे

NZ vs WI तीसरे टी20 से पहले सोढ़ी के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 153 विकेट दर्ज थे। इस मैच में तीन विकेट लेने के बाद अब उनके खाते में 156 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को भी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है। रहमान ने टी20आई में अब तक 155 विकेट हासिल किए हैं। आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है। 182 विकेट के साथ वह इस लिस्ट में नंबर 1 पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। टिम साउदी ने 156 विकेट लिए हैं।

तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने हासिल की करीबी जीत

नेल्सन के मैदान पर खेले गए NZ vs WI तीसरे टी-20 में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। उन्होंने डेवोन कॉनवे (34 गेंदों पर 56 रन) और डेरिल मिचेल (24 गेंदों पर 41 रन) की अच्छी पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड (34 गेंदों पर 49 रन) और शमार स्प्रिंगर (20 गेंदों पर 39 रन) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम 19.5 ओवर में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 9 रनों से जीता और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की।

T20 WC 2026 वेन्यू पर बड़ी अपडेट, पाकिस्तान के लिए शिफ्ट होगा सेमीफाइनल का स्टेडियम

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

182: राशिद खान

164: टिम साउदी

156: ईश सोढ़ी

155: मुस्तफिजुर रहमान

149: शाकिब अल हसन

Share this…