Home Cricket PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने उतारी पाकिस्तान की खुमारी, 79 रनों से...

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने उतारी पाकिस्तान की खुमारी, 79 रनों से जीता दूसरा वनडे

0
PAK vs NZ New Zealand defeated Pakistan, won the second ODI by 79 runs

कराची। PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 79 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम ने PAK vs NZ सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता था।

कराची में बुधवार को खेले गए इस PAK vs NZ मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 261 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने 2 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। ओपनर फिन एलेन 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने विकेटकीपर मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया।

कॉन्वे-विलियमसन ने संभाली पारी

PAK vs NZ 2nd ODI में पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद ओपनर ड्वेन कॉन्वे और कप्तान केन विलियमसन ने पारी संभाली। कॉन्वे ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। जबकि केन विलियमसन 85 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 175 गेंदों पर 181 रनों की पार्टनरशिप हुई। इसी पार्टनरशिप की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 261 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज को चार सफलताएं मिलीं। नसीम शाह को तीन विकेट मिले। हालांकि ये दोनों गेंदबाज भी कीवी टीम को जल्द समेटने में सफल नहीं हो सके।

AUS vs AFG: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, वनडे सीरीज खेलने से किया इंकार

बाबर का अर्धशतक, पर टीम को नहीं जिता सके

262 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत ही खराब रही। 9 रनों के स्कोर तक टीम के दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। फखर जमां को टिम साउदी ने खाता भी नहीं खोलने दिया। जबकि लोकी फर्ग्यूसन ने दूसरे ओपनर इमाम उल हक को महज 6 रनों पर चलता कर दिया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। लेकिन 63 रनों के स्कोर पर रिजवान भी मिचेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। रिजवान ने 28 रन बनाए। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एक छोर पर कप्तान बाबर आजम टिके रहे लेकिन दूसरी तरफ से कोई साझेदारी नहीं हो सकी। बाबर ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली।

Hockey World Cup 2023 कल से, 16 टीमें, 18 दिन और 44 मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

टिम साउदी और ईश सोढी को दो-दो विकेट

गेंदबाजी में कीवी टीम की ओर से टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए। फर्ग्युसन, सेंटनर, ब्रेसवेल और फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version