IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे और टी20 सीरीज के लिए बदल दी टीम, मैक्सवेल की वापसी

9
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी ओडीआई और टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड में कई बदलावों की घोषणा की है। ऐलान के अनुसार न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उन्हें सिडनी में होने वाले तीसरे ओडीआई के लिए टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वार्शुइस की फिटनेस रिपोर्ट ठीक आने के बाद वे भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के आखिरी चरण में वापसी करेंगे। इसके अलावा, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को भी टी20 टीम में बुलावा मिला है।

मैक्सवेल और कुहनेमैन की हुई वापसी

स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन, जिन्होंने पर्थ में IND vs AUS पहला ओडीआई खेला था, को सिडनी वनडे के लिए फिर से टीम में बुलाया गया है। विकेटकीपर जॉश फिलिप को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि जॉश इंगलिस अभी तक पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। ग्लेन मैक्सवेल को न्यूजीलैंड दौरे के दौरान नेट्स में कलाई फ्रेक्चर होने के कारण शुरुआती दो टी20 से बाहर रखा गया था, लेकिन अब वे आखिरी तीन मैचों के लिए लौटेंगे। वहीं, बेन ड्वार्शुइस काफ इंजरी के कारण ओडीआई सीरीज और पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्हें क्वींसलैंड में चौथे और पांचवें टी20 मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

जैक एडवर्ड्स और बियर्डमैन को मिला मौका

20 साल के महली बियर्डमैन को IND vs AUS आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए टीम में चुना गया है। पूर्व अंडर-19 तेज गेंदबाज ने हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बिग बैश लीग के अपने दूसरे मैच में 3 विकेट लिए थे और लिस्ट-ए में सिर्फ चार मैचों में 12 विकेट झटके हैं। वहीं जैक एडवर्ड्स का सिलेक्शन हाल ही में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद हुआ। उन्होंने लखनऊ में चार दिवसीय मैच में 88 रन बनाए और कानपुर में ओडीआई सीरीज के दौरान 4/56 और 89 रनों की पारी खेली थी।

ICC Women’s WC: चार टीमों पर भारी मंधाना-रावल की पारी, टूर्नामेंट से कर दिया बाहर

ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुए कई बड़े फेरबदल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 24 अक्टूबर यानि आज ही बदलावों की पुष्टि की। मार्नस लाबुशेन को IND vs AUS तीसरे ओडीआई से पहले रिलीज कर दिया गया है ताकि वे 28 अक्टूबर से गाबा में शुरू हो रहे शेफील्ड शील्ड मुकाबले के लिए क्वींसलैंड टीम से जुड़ सकें। जोश हेजलवुड और सीन एबॉट भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के अंत में नहीं खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी 10 नवंबर से एससीजी में शुरू हो रहे शील्ड मैच में एनएसडब्ल्यू के लिए उतरेंगे। हेजलवुड केवल पहले दो टी20 मैच खेलेंगे, जबकि एबॉट तीसरे टी20 (होबार्ट) के बाद टीम से हट जाएंगे।

Share this…