Home Cricket IND vs NZ: न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, अब वनडे में भारत...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, अब वनडे में भारत नं.1

0
IND vs NZ 3rd ODI Live Score Rohit Sharma, Shubman Gill blasts, india beat new Zealand, win series

इंदौर। IND vs NZ: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से शिकस्त दे दी। भारत के 386 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम ने IND vs NZ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस नतीजे का मतलब यह है कि भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है। टी-20 में टीम इंडिया पहले से ही नंबर-1 पर काबिज है। जबकि टेस्ट में भारत की रैंकिंग नंबर-2 की है।

इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ड्वेन कॉन्वे (138 रन) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए।

IND vs NZ: कॉन्वे का शानदार शतक

230 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा। उमरान मलिक ने डेवोन कॉन्वे को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। रोहित शर्मा ने कॉन्वे का कैच पकड़ा। कॉन्वे ने 100 गेंदों में 138 रन बनाए, जिनमें 12 चौके और आठ छक्के शामिल थे। कॉन्वे एक तरफ खड़े रहे और क्रीज के दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

पहला: पंड्या ने फिन एलेन को पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड कर दिया।

दूसरा : 15वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर निकल्स LBW हो गए।

तीसरा : 26वें ओवर की पहली बॉल पर शार्दुल ने मिचेल को ईशान के हाथों कैच कराया।

चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर शार्दुल ने टॉम लैथम को पंड्या के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 28वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दुल ने ग्लेन फिलिप्स को मिडविकेट में कोहली के हाथों कैच कराया।

छठा : 32वें ओवर की चौथी बॉल पर उमरान मलिक ने कॉन्वे को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

सातवां: 268 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने माइकल ब्रेसवेल को आउट किया।

IND vs NZ: 1101 दिन बाद आया रोहित का शतक, तोड़ डाले कई कीर्तिमान

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, कॉन्वे-हेनरी ने संभाला

IND vs NZ सीरीज के तीसरे मुकाबले में 386 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने बेहद खराब शुरुआत की है। फिन एलेन पारी की दूसरे गेंद में ही खाता खोले बिना आउट हो गए हैं। एलेन ने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया और हार्दिक की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी। हालांकि इसके बाद डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर हेनरी निकोलस न्यूजीलैंड का पारी संभाली। दोनों ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया।

भारत ने रखा 386 रनों का लक्ष्य

भारत ने IND vs NZ सीरीज के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 386 रन का लक्ष्य रखा। मैच की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए और निर्धारित 50 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर नौ विकेट पर 385 रन रहा। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। शार्दूल ठाकुर ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली।

रोहित और गिल ने की 212 रनों की ओपनिंग साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित और गिल की जोड़ी ने पावरप्ले में 82 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी ये दोनों रुके नहीं और पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की। पारी के 27वें ओवर में रोहित 85 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, गिल भी अगले ओवर में पवेलियन लौट गए। गिल ने 78 गेंद में 112 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। कोहली 36, किशन 17 और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हो गए। 81 रन के अंदर भारत ने पांच विकेट गंवा दिए। वॉशिंगटन सुंदर भी नौ रन बनाकर आउट हो गए।

पंड्या-शार्दूल की जबर्दस्त हिटिंग

हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। शार्दुल 25 और हार्दिक 54 रन बनाकर आउट हुए। जब तक हार्दिक क्रीज पर थे, तब तक भारत का स्कोर 400 रन तक पहुंचने की उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन वह 49वें ओवर में आउट हो गए और भारतीय टीम अंत में नौ विकेट पर 385 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर और जैकफ डबी ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, माइकल ब्रेसवेल को एक विकेट मिला।

Tri Series: भारतीय महिलाओं का जलवा जारी, साउथ अफ्रीका के बाद वेस्टइंडीज को रौंदा

रोहित और गिल ने बनाए रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने IND vs NZ तीसरे मुकाबले में अपने वनडे करियर का 30वां शतक लगाया और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित से आगे सिर्फ विराट कोहली (46 शतक) और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) हैं। वहीं, गिल ने इस सीरीज में कुल 360 रन बनाए और तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी की। अगर गिल इस मैच में एक रन और बना लेते तो वह तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होते।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version