केपटाउन। Tri Series के अहम मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी और भारत ने मैच में आसान जीत दर्ज की।
For her excellent unbeaten 7️⃣4️⃣*(51) in the first innings, vice-captain @mandhana_smriti bagged the Player of the Match award as #TeamIndia clinched their second win of the Tri-Series with a 56-run victory over West Indies 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/tNMO0AAnzm#INDvWI pic.twitter.com/Y9QoRSLtdS
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 24, 2023
स्मृति मंधाना ने खेली 74 रनों की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 74 रनों का नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी फिफ्टी लगाई। हरमनप्रीत ने 35 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल थे। इस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। Tri Series के इस मैच में 9वें ओवर तक लगभग 6 की रन रेट को बरकरार रखा था। टीम ने अपना पहला विकेट छठे ओवर में गंवाया। वहीं दूसरा विकेट 9वें ओवर में। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहेगी। लेकिन स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने भारत के स्कोर को अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया।
IND vs NZ: आज क्लीन स्वीप मैच में होंगे दो बदलाव, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज की टीम शुरू से ही बैकफुट पर दिखी
मैच की दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई। टीम ने एक के बाद एक विकेट खोना शुरू कर दिया। एक समय वेस्टइंडीज की टीम ने 25 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। धीमी शुरुआत और विकेट के लगातार गिर जाने के कारण वेस्टइंडीज Tri Series के इस मैच में पिछड़ती चली गई। वेस्टइंडीज की ओर से शेमैन कैम्पबेल और कप्तान हेले मैथ्यूज ने पारी को संभालने की कोशिश तो कि लेकिन उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली। शेमैन कैम्पबेल ने तो 57 गेंदों पर सिर्फ 47 रन बनाए। इसके अलावा हेले मैथ्यूज बल्ले से 29 गेंदों पर 34 रन आए। शेमैन कैम्पबेल का विकेट 18वें ओवर में गिरा उस वक्त टीम का स्कोर 96 रन था। तब तक बेहद देर हो चुकी थी।
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and opt to bat first 👍
A look at our Playing eleven 👌🏻
Follow the Match ▶️ https://t.co/tNMO0AAnzm#INDvWI pic.twitter.com/taK9IjQp5K
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 23, 2023
पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंचा भारत
वेस्टइंडीज से मिली जीत के बाद टीम इंडिया 4 अंकों के साथ अपने पहले स्थान को बरकरार रखे हुए है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम Tri Series में अपने सभी मैच हारकर अंतिम स्थान पर है। इस पॉइंट्स टेबल पर मेजबान टीम दो अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत ने इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत को अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम अगर यह मैच अपने नाम कर लेती है तो वह फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन जाएगी। दोनों टीमों के बीच 28 जनवरी को अगला मैच खेला जाएगा। इसके बाद भारत का अंतिम ग्रुप मैच 30 जनवरी को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ खेला जाएगा।