मोहाली। IND vs AFG: आज नए साल यानी 2024 में पहली बार टीम इंडिया घरेलू मैदान पर उतरेगी। सामने अफगानिस्तान की टीम है, लेकिन भारतीय टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, पहले टी20 में दो स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। पहले भारत के विराट कोहली और दूसरे अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान। कोहली दूसरे टी20 से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। वहीं राशिद पूरी टी20 सीरीज से ही बाहर हैं।
ओपनिंग जोड़ी तय, शुभमन पर हो रही माथा पच्ची
IND vs AFG पहले टी20 में ओपनिंग तो तय है। इससे सवाल उठता है कि शुभमन गिल का क्या होगा? गिल ने अभी तक सिर्फ ओपनिंग ही की है। ऐसे में उन्हें या तो नंबर 3 पर बैटिंग करनी होगी या बेंच पर बैठना होगा। पहले मैच में उनके पास मौका है कि वो तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकें क्योंकि कोहली नहीं होंगे। सवाल दूसरे टी20 से शुरू होगा। मिडिल ऑर्डर के बाकी स्थानों के लिए तिलक वर्मा और रिंकू सिंह की जगह पक्की है, जबकि जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में मौका मिलना तय दिख रहा है।
सबसे बड़ा चैलेंज स्पिन गंदबाज का सेलेक्शन
भारत के स्क्वॉड में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज हैं- आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार। IND vs AFG पहले मैच में तीनों का खेलना तय है। ऐसे में सवाल 2 स्पिनरों का बचता है, जिसके लिए 4 दावेदार हैं- कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप बिश्नोई। इसमें अक्षर पटेल की जगह पक्की ही है क्योंकि वो बल्लेबाजी में भी बाकियों से बेहतर विकल्प हैं। दूसरे स्पिनर के लिए कुलदीप यादव को प्राथमिकता मिलने की संभावना है। कुलदीप ने साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे।
IND vs SA: केपटाउन टेस्ट पर मैच रैफरी का बड़ा फैसला, पिच को बताया खतरनाक; दिया डिमेरिट पॉइंट
मोहाली में बल्लेबाजों की मौज, लेकिन काफी अहम होगा टॉस
2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है। इस IND vs AFG टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस इस मैच में अहम भूमिका अदा करेगी, क्योंकि काफी ओस देखने को मिल सकती है। वहीं मोहाली की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है। इस मैदान पर रन बनाना काफी आसान रहता है।
IND vs AFG पहले टी20 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।