AUS vs WI: वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, धाकड़ प्लेयर को नहीं मिली जगह

483
Advertisement

सिडनी। AUS vs WI: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज दोनों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में टीम के अहम खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर को जगह नहीं दी गई है। हेटमायर पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों और उसके बाद टी20 सीरीज के 2 मैचों में टीम का हिस्सा था। वहीं टेस्ट सीरीज में चयन के लिए अनुपलब्ध रहने वाले जेसन होल्डर और काइल मेयर्स को टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

हेटमायर का खराब फॉर्म बना उनका टीम से बाहर होने का कारण

AUS vs WI वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी का जिम्मा जहां शाई होप संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं टीम में 2 नए खिलाडिय़ों के तौर पर टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज टैडी बिशप और विकेटकीपर बल्लेबाज टेविन इम्लाच जो टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, उन्हें जगह मिली है। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी जस्टिन ग्रेवेस और केवेम हॉज के अलावा लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर की टीम में वापसी हुई है। हेटमायर के टीम से बाहर होने का बड़ा कारण उनका खराब फॉर्म बना जिसमें वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 32, 0 और 12 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे वहीं इसके अलावा 2 टी20 मैचों में 1 और 2 रन ही बना सके थे।

IND vs AFG: पहला टी20 आज शाम, विराट की गैर मौजूदगी में प्लेइंग XI पर फंसा पेंच; बाहर बैठ सकता हैं स्टार बल्लेबाज

AUS vs WI वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, अलिक अथानाजे, टैडी बिशप, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रेवेस, केवेम हॉज, टेविन इम्लाच, गुडाकेश मोती, कजोर्न ओटली, रोमारियो शेफर्ड, ओसेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

AUS vs WI टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

रोवमन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओसेन थॉमस।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply