जयपुर। Ranji Trophy के इस सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इस बार राजस्थान की टीम करीब 4 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर रणजी के मुकाबले खेलेगी। होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले मुकाबले जयपुर के एसएमएस स्टेडियम और जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर होंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो जोधपुर में पहली बार रणजी मुकाबला खेला जाएगा। सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के दिशा-निर्देशन में इस स्टेडियम का हाल ही में निर्माण पूरा हुआ है।
IND vs BAN: आज से टीम इंडिया का ‘असली टेस्ट’, बदल जाएगी प्लेइंग XI
20 दिसम्बर से SMS स्टेडियम में पहला मैच
बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार 20 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और केरला के बीच Ranji Trophy का मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 3 जनवरी को राजस्थान और झारखंड के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर मुकाबला होगा। जबकि 17 जनवरी को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच मैच होगा। जोधपुर के इसी मैदान पर राजस्थान और सर्विसेज के बीच 24 जनवरी को एक अन्य रणजी मुकाबला खेला जाएगा।
Ranji Trophy के पहले दिन ही धमाल, हरियाणा की पूरी टीम 46 पर ढेर
राजस्थान टीम दो बार की रणजी विजेता
Ranji Trophy मुकाबलों के अलावा जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर कूच बिहार ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी राजस्थान और क्वालीफाई करने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। दो बार की रणजी विजेता राजस्थान टीम के लिए इस बार ट्रॉफी मे अपना दम-खम साबित करने का मौका होगा। RCA का दावा है कि टीमों की तैयारी बेहतर है, लेकिन फिलहाल टीम को अपने शुरूआती मुकाबलों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा।
PAK vs ENG: इंग्लैंड ने घर में घुसकर पाकिस्तान को रौंदा, सीरीज 2-0 से फतेह
दूसरे राज्य के क्यूरेटर पिच करेंगे तैयार
गौरतलब है कि पहले BCCI की ओर से होम ग्राउंड पर टीमों के मैच के आयोजन की पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन अब Ranji Trophy खेलने वाली टीमों को उनके होम ग्राउंड पर भी मैच के आयोजन की अनुमति मिल गई है। हालांकि इस दौरान अन्य जगह से क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए पहुंचेंगे। यानी एसएमएस स्टेडियम और बरकतउल्ला खान मैदान की पिच किसी अन्य राज्य के क्यूरेटर द्वारा तैयार की जाएगी।