Cricket: कोचिंग कैंप में निखर रहा प्रतिभाओं का हुनर, तैयार हो रहे रोहित-कोहली

753
Advertisement

जालौर। Cricket: जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से जिला क्रिकेट अकादमी, भीनमाल में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए कोचिंग कैंप की शुरुआत की गई है। इस कैंप में प्रतिदिन 60 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं, जो रात 9 बजे तक विभिन्न क्रिकेट गतिविधियों में भाग लेकर अपने खेल कौशल को निखार रहे हैं।

जालौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सतीश व्यास के अनुसार इस कोचिंग कैंप में खिलाड़ियों को सिर्फ क्रिकेट के तकनीकी अभ्यास ही नहीं, बल्कि योगा और मानसिक फिटनेस का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।

इस शिविर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की और से रणजी खिलाड़ियों के माध्यम से युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

Share this…