जालोर। DCA Jalore : जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा डीसीए एकेडमी जालोर मे आयोजित जिला स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच डीसीए जालोर ए टीम एवं डीसीए जालोर सी टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में डीसीए जालोर सी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए जालोर ए टीम ने 20 ओवर में 129 रन बनाए। DCA Jalore ए टीम से बल्लेबाजी करते हुए पुरोहित छगन ने 52 रन की पारी खेल और सी टीम के गेंदबाज दिगंबर सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में 130 रनों का पीछा करते हुए डीसीए जालोर सी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज की। डीसीए जालोर सी टीम से बल्लेबाजी करते हुए दीपक माली ने 49 रन व चेतन भार्गव 30 की पारी खेली। डीसीए जालोर ए टीम से गेंदबाजी करते हुए जय वैष्णव ने 2 विकेट प्राप्त किए।
दूसरे मुकाबले में DCA Jalore A की एकतरफा जीत
दिन का दूसरा मैच DCA Jalore डी टीम एवं डीसीए जालोर ए टीम के बीच खेला गया। Cricket के इस रोमांचक मुकाबले में डीसीए जालोर डी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए जालोर ए टीम ने 20 ओवर में 145 रन बनाए। डीसीए जालोर ए टीम से बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांशु गोर ने 50 रन, यशोवर्धन बिश्नोई ने 51 रन की पारी खेली। डी टीम से गेंदबाजी करते हुए अभय राज ने 2 विकेट प्राप्त किए।
RCA एड हॉक कमेटी में बड़ा बदलाव, बिहाणी को हटाया, दीनदयाल कुमावत बने संयोजक
महज 51 रनों पर ढेर हुई डीसीए जालोर डी टीम
जवाब में DCA Jalore डी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर महज 71 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। डीसीए जालोर ए टीम ने 74 रन से जीत प्राप्त की। डीसीए जालौर डी टीम से बल्लेबाजी करते हुए मनीष कुमार ने 21 रन की पारी खेली और ए टीम से गेंदबाजी करते हुए जय वैष्णव, छगन पुरोहित, उपेंद्र सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर से सदस्य राजा राम चौधरी, वरुण शर्मा, फिरोज खान, ताहिर सम्मा और कई Cricket प्रेमी मौजूद थे।