दुबई। Champions Trophy 2025 : हाल की कुछ सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है, जिससे Champions Trophy 2025 ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत को हर हाल में दमदार खेल दिखाना होगा, और गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला पहला मुकाबला टीम की तैयारियों की असली परीक्षा होगा।
टीम इंडिया के लिए यह मैच सिर्फ टूर्नामेंट में जीत की शुरुआत नहीं, बल्कि हालिया कमजोरियों को दूर करने का भी मौका होगा। हालांकि, प्लेइंग-11 के चयन को लेकर टीम प्रबंधन को कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं। सही संयोजन के साथ उतरना भारत के लिए जरूरी होगा, ताकि टूर्नामेंट में आगे की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
— BCCI (@BCCI) February 19, 2025
स्पिन बनाम पेस को लेकर माथापच्ची
Champions Trophy 2025 में भारत को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं, जहां की पिचें आमतौर पर धीमी मानी जाती हैं। ऐसे में प्लेइंग-11 में तीन स्पिनरों को शामिल किया जाए या फिर तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा जाए, यह टीम प्रबंधन के लिए बड़ा सवाल होगा।
संभावना है कि भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। टीम में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की जगह लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह में से सिर्फ दो खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे टीम को अतिरिक्त संतुलन मिलेगा।
Champions Trophy : टीम इंडिया का खिताबी अभियान आज से, बांग्लादेश से होगी भिड़ंत
केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम पर सस्पेंस
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सामने प्लेइंग-11 को लेकर कुछ अहम फैसले लेने की चुनौती है। हाल के महीनों में वनडे क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है, लेकिन टीम प्रबंधन को सही संतुलन बनाने के लिए कुछ पहेलियां सुलझानी होंगी। सबसे बड़ा सवाल केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर है। क्या वह अपनी पसंदीदा पांचवीं पोजीशन पर उतरेंगे, या फिर अक्षर पटेल को ऊपर भेजकर राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी?
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने पहले दो मैच छठे नंबर पर खेले थे, जबकि आखिरी वनडे में उन्हें पांचवें स्थान पर मौका मिला था। पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन लचीला रवैया अपनाएगा और मैच की स्थिति के अनुसार ही राहुल के बल्लेबाजी क्रम का फैसला किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम किस संयोजन के साथ उतरती है।
WPL 2025: हरमनप्रीत कौर को जोर का झटका, साथी खिलाड़ी ने ही की बादशाहत खत्म!
Champions Trophy 2025 : शमी के साथ कौन, बड़ा सवाल
Champions Trophy 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सिर्फ बल्लेबाजी क्रम ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में सही संतुलन बनाना भी एक बड़ी चुनौती होगी। मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद की साझेदारी कौन करेगा, यह अभी तय नहीं है। इसके लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
शमी को भी अपने प्रदर्शन में स्थिरता और धार लाने की जरूरत होगी, क्योंकि हालिया मुकाबलों में वह अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उधर, हर्षित राणा ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है और उनकी गति व उछाल सपाट पिचों पर भी बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखती है। हालांकि, अर्शदीप सिंह अपने बाएं हाथ के कोण और विविधता के चलते नई गेंद की जिम्मेदारी संभालने की दौड़ में आगे नजर आ रहे हैं।
WPL 2025 : आज मुंबई के सामने दिल्ली की चुनौती, शेफाली करेंगी कमाल!
वरुण या कुलदीप : किसे मिलेगा मौका?
भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी संयोजन तय करना आसान नहीं होगा, खासकर जब बात वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनने की हो। अगर हालिया फॉर्म को देखा जाए, तो ‘रहस्यमयी स्पिनर’ वरुण को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। लेकिन कुलदीप यादव ने मंगलवार को नेट्स में शानदार गेंदबाजी से अपनी लय और कौशल का परिचय दिया।
हालांकि बांग्लादेश भी अपनी ही समस्याओं से जूझ रहा है। लिटन दास और शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी ने उनकी टीम को कमजोर कर दिया है। हालांकि, भारतीय टीम कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी, क्योंकि बांग्लादेश भारत को मैदान पर कड़ी चुनौती देता रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Champions Trophy 2025 के पहले मैच में टीम प्रबंधन वरुण पर दांव लगाता है या फिर कुलदीप पर।