WPL 2025: हरमनप्रीत कौर को जोर का झटका, साथी खिलाड़ी ने ही की बादशाहत खत्म!

0
197
WPL 2025 harmanpreet kaur slips to 2nd spot in term of scoring highest runs
Advertisement

मुंबई। WPL 2025 में मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत मिल गई है। टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब टीम का खाता खुल गया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चला। वे गुजरात जायंट्स के मैच में केवल चार ही रन बनाकर आउट हो गईं। इस बीच उन्हीं की टीम की साथी नैट साइवर-ब्रंट ने कौर का रिकॉर्ड उनकी मौजूदगी में ही तोड़ दिया। अब वे मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। मंगलवार को खेले गए इस सीरीज के दूसरे मैच में नैट साइवर-ब्रंट ने फिर से कमाल की पारी खेली। उन्होंने 39 बॉल पर 57 की धमाकेदार पारी खेली। आउट होने से पहले वे अपनी टीम को जीत के बिल्कुल करीब तक पहुंचाने में कामयाब रही हैं।

नैट साइवर-ब्रंट ने एमआई के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

महिला प्रीमियर लीग का ये तीसरा सीजन खेला जा रहा है। पहली ही सीजन में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस खिताब पर कब्जा किया था। इस बीच हरमनप्रीत कौर ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए डब्लयूपीएल में 19 मैच खेलकर 595 रन बनाए हैं। वे इससे पहले इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं, लेकिन WPL 2025 में अब नैट साइवर-ब्रंट ने उन्हें पीछे कर दिया है। नैट साइवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस के लिए 21 मैच खेलकर 641 रन बना दिए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए 5 अर्धशतक लगाए हैं। अब पहले नंबर पर नैट साइवर-ब्रंट हैं और दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर चली गई हैं।

पहले मैच में भी चला था नैट साइवर-ब्रंट का जादू

WPL 2025 के पहले मैच में भी नैट साइवर-ब्रंट ने 59 बॉल पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 बॉल पर 42 रन बनाए थे। हालांकि दो बड़ी पारियों के बाद भी मुंबई इंडियंस को जीत नसीब नहीं हुई थी। अब देखना है कि जब ये सीजन खत्म होगा तो नैट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर में से कौन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनती हैं।

Pak vs NZ: रिकॉर्ड तोड़ होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला, ध्वस्त होगा 21 साल पुराना कीर्तिमान!

मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 5 विकेट से चटाई धूल

बीती रात खेले गए WPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने हेली मैथ्यूज की शानदार गेंदबाजी और नैट स्किवर ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर गुजरात को 5 विकेट से हराया। गुजरात को इस तरह तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। हेली मैथ्यूज को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 120 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 121 रनों का लक्ष्य 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से नैट स्किवर ब्रंट (57) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट अपने नाम किए।  नैट स्किवर और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट झटके।