Champions Trophy : टीम इंडिया का खिताबी अभियान आज से, बांग्लादेश से होगी भिड़ंत

0
148
Champions Trophy
Advertisement

दुबई। Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया आज अपने खिताबी अभियान की शुरूआत करेगी। टीम इंडिया को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ Champions Trophy की सबसे सफल टीम है। दोनों ने 2-2 खिताब जीते हैं। वहीं, बांग्लादेश को पहले खिताब की तलाश है।

भारत और बांग्लादेश Champions Trophy के इतिहास में केवल एक बार भिड़ी हैं। यह मुकाबला 2017 के सीजन में हुआ था। तब बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।

मैच डिटेल्स, दूसरा मैच

IND vs BAN
तारीख: 20 फरवरी
स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
टाइमः टॉस- 2.00 पीएम, मैच स्टार्ट- 2.30 पीएम

WPL 2025: हरमनप्रीत कौर को जोर का झटका, साथी खिलाड़ी ने ही की बादशाहत खत्म!

हेड-टु-हेड में टीम इंडिया भारी

ओवरऑल वनडे में दोनों टीमें 41 बार आमने-सामने हुईं। इसमें भारत ने 32 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते। जबकि 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। दोनों टीमें वनडे में आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के दौरान एक-दूसरे का सामना की थीं। यह मुकाबला भारत 7 विकेट से जीता था।

गिल आईसीसी रैंकिंग में टॉप बैटर

भारत के उपकप्तान शुभमन गिल इस साल वनडे में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 259 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं। बॉलिंग में तेज गेंदबाज हर्षित राणा टॉप पर हैं। उन्होंने इस साल 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 2 मैचों में 6 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Pak vs NZ: रिकॉर्ड तोड़ होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला, ध्वस्त होगा 21 साल पुराना कीर्तिमान!

पिच और टॉस रिपोर्ट

दुबई की पिच पहले काफी धीमी रहती थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में भारत को मिलने वाली पिच नई होगी। दुबई स्टेडियम में दो ऐसी फ्रेश पिचें हैं, जिनका इस्तेमाल हाल फिलहाल में किसी भी मैच के लिए नहीं किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पिचें थोड़ी तेज होंगी, जिससे Champions Trophy में स्पिनरों को फायदा मिलेगा। यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

दुबई का रिकॉर्ड

यहां अब तक 58 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

WPL इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज, RCB ने गुजरात को 6 विकेट से दी शिकस्त

वेदर रिपोर्ट

Champions Trophy 2025 के भारत-बांग्लादेश मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। 20 फरवरी को दुबई में 55 फीसदी बारिश के चांसेज हैं। दोपहर में धूप के साथ कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका है। तापमान 27 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Ranji Trophy सेमीफ़ाइनल खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, मुंबई को मिलेगी मजबूती

Champions Trophy : दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदउल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।