दुबई। IND vs BAN : शुभमन गिल के शानदार शतक और मोहम्मद शमी के जानदार पंजे के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने खिताबी अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने 229 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवर्स में हांसिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी और शुभमन गिल। शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 5 विकेट झटके। जबकि शुभमन गिल ने टीम के लिए 101 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। दूसरे छोर पर केएल राहुल 41 रन बनाकर नाबाद रहे।
Rohit Sharma, the fourth Indian and tenth man overall to score 11,000 ODI runs 💪 pic.twitter.com/HurXknYO8j
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 20, 2025
शुभमन गिल ने 125 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये गिल के इंटरनेशनल करियर का 8वां शतक रहा। जबकि किसी आईसीसी इवेंट में ये गिल का पहला शतक है। इससे पहले गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी एक शतक लगाया था। एक समय टीम इंडिया के 4 विकेट 144 रनों पर गिर चुके थे। लेकिन गिल ने जिम्मेदारी से खेलते हुए एक छोर संभाले रखा और केएल राहुल के साथ उनकी नाबाद 87 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
Sensational Shubman in prolific form! 🔥
Back to Back ODI HUNDREDS for the #TeamIndia vice-captain! 🫡🫡
Updates ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#BANvIND | #ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/gUW8yI8zXx
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
गिल की लगातार चौथे वनडे में फिफ्टी
IND vs BAN मैच में शुभमन गिल ने शानदार फिफ्टी लगाई। गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लगातार चौथे वनडे में अर्धशतक जमाया है। गिल ने 25वां ओवर डाल रहे रिशाद हुसैन के ओवर की आखिरी बॉल पर एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को छोड़ दिया जाए तो गिल को दूसरे छोर से बड़ी साझेदारी नहीं मिली। एक छोर पर गिल खेलते रहे और दूसरे छोर पर कोहली 22 रन, श्रेयस 15 और अक्षर पटेल 8 रन बनाकर आउट हो गए।
WPL इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज, RCB ने गुजरात को 6 विकेट से दी शिकस्त
रोहित शर्मा ने पूरे किए 11 हजार वनडे रन
भारत बनाम बांग्लादेश मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चौथा ओवर डाल रहे मुस्तफिजुर रहमान की चौथी गेंद पर चौका लगाकर हासिल की। रोहित ने 261 वनडे मैचों में यह मुकाम हासिल किया और सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में रोहित ने जिस बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे फैंस को टूर्नामेंट में उनसे बड़ी उम्मीदे होंगी। हालांकि रोहित इस मुकाबले में 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए।
Innings Break!
Bangladesh are all out for 2⃣2⃣8⃣
5⃣ wickets for Mohd. Shami
3⃣ wickets for Harshit Rana
2⃣ wickets for Axar PatelOver to our batters 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/zgCnFuWSwi
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
बांग्लादेश ने बनाए 229 रन, शमी के 5 विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी के इस IND vs BAN मुकाबले में बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। इन दोनों की पारी की मदद से ही बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
🔙 to what he does the best ⚡️
A terrific spell from @MdShami11 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/hWa9P61fwX
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
भारत के लिए मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शमी ने इस दौरान वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। बांग्लादेश के लिए तौहीद के अलावा जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। तौहीद और ह्रदोय के अलावा बांग्लादेश का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका। उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीन खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंचे। तंजिद हसन ने 25 रन और रिशाद हुसैन ने 18 रनों का योगदान दिया।
1⃣1⃣,0⃣0⃣0⃣ ODI runs and counting for Rohit Sharma! 🙌🙌
He becomes the fourth Indian batter to achieve this feat! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @ImRo45 pic.twitter.com/j01YfhxPEH
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
शमी ने बदली रिकॉर्ड बुक
मोहम्मद शमी ने IND vs BAN मैच में 10 ओवर्स में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। अपने इस स्पैल में शमी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। शमी अब आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 60 विकेट हैं। ये रिकॉर्ड पहले जहीर खान के नाम था, जिनके खाते में 59 विकेट थे। इसके साथ ही इस मुकाबले में शमी ने अपने 200 वनडे विकेट भी पूरे कर लिए।
Champions Trophy 2025 : प्लेइंग इलेवन पर फंसी टीम इंडिया, गेंदबाजी में होंगे अहम बदलाव
IND vs BAN : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेशः तंजिद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।