दुबई। IND vs BAN : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गजों ने इतिहास रच दिया। पहले मोहम्मद शमी ने और फिर कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे शमी ने इस IND vs BAN मुकाबले में बता दिया कि फैंस उन्हें क्यों मिस कर रहे थे। इस मुकाबले में शमी ने 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। शमी की इस दमदार गेंदबाजी ने टीम में बुमराह की गैर मौजूदगी का अहसास नहीं होने दिया। वहीं बल्लबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने 11 हजार रनों का आंकड़ा अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
WPL इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज, RCB ने गुजरात को 6 विकेट से दी शिकस्त
रोहित शर्मा ने पूरे किए 11 हजार वनडे रन
IND vs BAN मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चौथा ओवर डाल रहे मुस्तफिजुर रहमान की चौथी गेंद पर चौका लगाकर हासिल की। रोहित ने 261 वनडे मैचों में यह मुकाम हासिल किया और सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं।
1⃣1⃣,0⃣0⃣0⃣ ODI runs and counting for Rohit Sharma! 🙌🙌
He becomes the fourth Indian batter to achieve this feat! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @ImRo45 pic.twitter.com/j01YfhxPEH
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
कोहली को यहां तक पहुंचने के लिए 222 पारियां लगी थी और सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11000 रन पूरे किए थे। साथ ही कोहली को इस आंकड़े को छूने के लिए कुल 11831 गेंद लगे थे, जबकि रोहित को 11868 गेंदें लगीं। Champions Trophy 2025 के पहले ही मैच में रोहित ने जिस बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे फैंस को टूर्नामेंट में उनसे बड़ी उम्मीदे होंगी। हालांकि रोहित इस मुकाबले में 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए।
🔙 to what he does the best ⚡️
A terrific spell from @MdShami11 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/hWa9P61fwX
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
शमी ने बदली रिकॉर्ड बुक
मोहम्मद शमी ने IND vs BAN मैच में 10 ओवर्स में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। अपने इस स्पैल में शमी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। शमी अब आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 60 विकेट हैं। ये रिकॉर्ड पहले जहीर खान के नाम था, जिनके खाते में 59 विकेट थे। इसके साथ ही इस मुकाबले में शमी ने अपने 200 वनडे विकेट भी पूरे कर लिए।
He is BACK and HOW 🤩
𝗙𝗜𝗙𝗘𝗥 for Mohd. Shami against Bangladesh!
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @MdShami11 pic.twitter.com/sX0dT9cCbp
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
गेंदों के हिसाब से सबसे तेज़ 200 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में मोहम्मद शमी शीर्ष पर हैं। शमी ने सिर्फ 5126 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की है। उनके बाद मिशेल स्टार्क (5240 गेंदें), सकलैन मुश्ताक (5451 गेंदें), ब्रेट ली (5640 गेंदें) और ट्रेंट बोल्ट (5783 गेंदें) का नाम है। रवींद्र जाडेजा के बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी में 5 विकेट हांसिल करने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी। जाडेजा ने वेस्टइंडीज़ के खि़लाफ़ 2013 में पंजा खोला था।