दुबई। IND vs BAN : भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है। सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही 4 अंक और सुपर 4 में सबसे बेहतरीन रन औसत के दम पर भारत ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। हालांकि भारत को अपना सुपर 4 का आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।
𝗜𝗻𝘁𝗼 𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 👍
The winning run continues for #TeamIndia & we seal a place in the summit clash of the #AsiaCup2025, with a game to spare in #Super4! 🙌 pic.twitter.com/AV40ifvIiv
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर्स में 127 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की आज की जीत के हीरो एक बार फिर अभिषेक शर्मा रहे। जिन्होंने टीम के लिए 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ 75 रनों की पारी खेली। इसके हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए 38 और शुभमन गिल ने 29 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज तो डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके।
Jasprit Bumrah with the wicket! 👏
Axar Patel with the catch! 👌
Updates ▶️ https://t.co/bubtcR19RS#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #Super4 | @Jaspritbumrah93 | @akshar2026 pic.twitter.com/ubmczJBIWB
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
बांग्लादेश के लिए सिर्फ सैफ चले
बांग्लादेश के लिए सिर्फ सैफ हसन ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके। सैफ 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अक्षर पटेल के हाथें कैच कराया। कुलदीप यादव ने तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन को लगातार बॉल पर आउट किया। उन्होंने परवेज हुसैन इमोन को भी आउट किया। मोहम्मद सैफुद्दीन (4 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने कैच कराया। उन्होंने शमीम हुसैन (शून्य) को भी आउट किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डायरेक्ट थ्रो पर जाकिर अली को रनआउट कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने अक्षर पटेल ने तौहीद हृदॉय (7 रन) को और जसप्रीत बुमराह ने तंजिद हसन (1 रन) को पवेलियन भेजा।
2⃣ in 2⃣
Kuldeep Yadav 🤝 Web of spin#TeamIndia chipping away in style. 😎
Updates ▶️ https://t.co/bubtcR19RS#AsiaCup2025 | #Super4 | @imkuldeep18 pic.twitter.com/CLLIO1XYlG
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर 44/1
IND vs BAN मैच में 169 रनों का लक्ष्य लेकर बांग्लादेश के लिए सैफ हसन और तंजीद हसन ने पारी की शुरूआत की। बांग्लादेश को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। जसप्रीत बुमराह ने शिवम दुबे के हाथों तंजीद हसन को कैच आउट कराया। वह सिर्फ एक रन बना पाए। इसके बाद सैफ हसन का साथ देने परवेज हुसैन इमोन आए। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों को जसप्रीत बुमराह ने खासा परेशान किया लेकिन इसकी कसर उन्होंने वरूण चक्रवर्ती के एक ओवर में तीन चौके मारकर की। पावरप्ले खत्म होने तक दोनों ने मिलकर बांग्लादेश का स्कोर 44/1 पहुंचा दिया था।
Innings Break!
A 75-run blitz from Abhishek Sharma propelled #TeamIndia to 168/6 ⚡️⚡️
Over to our bowlers 🤝
Updates ▶️ https://t.co/bubtcR0C2k#AsiaCup2025 | #Super4 pic.twitter.com/sPlEVw64o1
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 169 रन का लक्ष्य
IND vs BAN मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। एक समय भारत 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बना चुका था। लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए।
129 रनों पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए जबकि तंजीह हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक सफलता मिली।
Abhishek Sharma’s blistering knock comes to an end on 75 runs.
Well played, young lad!
Live – https://t.co/2CvdQIp2qu #INDvBAN #AsiaCup2025 #Super4 pic.twitter.com/dNKLVOWHVO
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
अभिषेक का एशिया कप में दूसरा अर्धशतक
अभिषेक ने एशिया कप में लगातार दूसरे मैच में दूसरा अर्धशतक जमाया। पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ भी वही तेवर दिखाए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने महज 25 गेंदों पर अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। एक समय लग रहा था कि अभिषेक IND vs BAN मैच में अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। अभिषेक ने अपनी पारी में 37 गेंदों पर 75 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके 5 छक्के जड़े।
Yet another fine half-century by @IamAbhiSharma4 off just 25 deliveries 👏👏
Live – https://t.co/2CvdQIp2qu #INDvBAN #AsiaCup2025 #Super4 pic.twitter.com/laVvltrvNc
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
पावरप्ले में अभिषेक-शुभमन का तूफान
IND vs PAK : फिर पिटा पाकिस्तान, एशिया कप सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से हराया
तीसरे ओवर से पहले शुभमन गिल ने खुल कर हाथ चलाने शुरू किए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ऐसे रंग में आए कि जो गेंदबाज सामने आया, जमकर धुनाई हुई। 5 ओवर्स में टीम इंडिया का स्कोर 55 रनों तक पहुंच चुका था। जबकि पावरप्ले खत्म होने तक भारत के खाते में 72 रन जुड़ चुके थे। अभिषेक और गिल ने चौकों-छक्कों की बारिश सी कर दी।
Shreyas Iyer ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, अब वनडे-टी-20 पर करेंगे फोकस
भारतीय ओपनर्स की धीमी शुरुआत
भारतीय ओपनर्स ने इस IND vs BAN मुकाबले में धीमी शुरुआत की। 2 ओवर के खेल में महज एक बाउंड्री लग सकी। दुबई की पिच थोड़ी-सी ट्रिकी नजर आई। नई बॉल से बॉलिंग कर रहे तंजीम को एक्स्ट्रा बाउंस मिला। जबकि स्पिनर नसूम अहमद की गेंदबाजों ने भारतीय बैटर्स को थोड़ा परेशान किया। विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा 2 बार बड़ा शॉट खेलने से चूक गए। पहले में नसूम की पहली बॉल पर बल्ले में नहीं आई, जबकि दूसरी बॉल पर पूरा बल्ला नहीं चलाया और गेंद बॉलर की दिशा में गई। 2 ओवर में भारत का स्कोर 10/0 रहा।
🚨 Toss and Playing XI 🚨#TeamIndia have been put in to bat first with an unchanged team 🙌
Updates ▶️ https://t.co/bubtcR19RS#AsiaCup2025 | #Super4 pic.twitter.com/0YOdsY0vaX
— BCCI (@BCCI) September 24, 2025
IND vs BAN : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।