Home Cricket BCCI का Shubman Gill को भारत लौटने का आदेश

BCCI का Shubman Gill को भारत लौटने का आदेश

0

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill ) की चोट की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। गिल की पिंडली की चोट को ठीक होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है। इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 28 जून को एक ईमेल भेजकर गिल के रिप्लेसमेंट की मांग की थी। अब यदि रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल की जगह किसी खिलाड़ी को भेजने की मांग को खारिज कर दिया है।

…तो इस वजह से Tokyo Olympics खेलों के लिए नहीं जाएंगे गोपीचंद

रिप्लेसमेंट की मांग की खारिज 

इंग्लैंड में मौजूद टीम मैनेटमेंट ने Shubman Gill के रिप्लेसमेंट की मांग की थी, लेकिन मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा सहमत नहीं है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता है कि शुभमन गिल भारत लौट आए। हालांकि गिल कब तक भारत वापस लौटेंगे इसकी अभी को जानकारी नहीं है।

इंग्लैंड टेस्ट से पहले काउंटी क्रिकेट में खेल सकते हैं Ravichandran Ashwin

चयनकर्ताओं पर छोड़ा निर्णय 

इससे पहले खबरें आई थीं कि टीम मैनेजमैंट Shubman Gill के रिप्लेसमेंट के लिए पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीक्कल को इंग्लैंड बुलाना चाहता है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार मैनेजमेंट ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया था और केवल रिप्लेसमेंट की मांग की थी। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि, उन्होंने चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है कि वो किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजते हैं। फिर चाहे वो पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल या और कोई भी खिलाड़ी हो सकता है।

पहली बार Wimbledon के सेमीफाइनल में पहुंची तीन महिला खिलाड़ी 

मयंक भी कर सकते हैं ओपनिंग 

Shubman Gill की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही स्टैंडबाय के तौर पर मौजूद ओपनर अभिमन्यु ईश्वर को भी स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शुभमन गिल के डेब्यू के बाद मयंक को प्लेइंग इलेवन में अवसर नहीं मिला है। अब मयंक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में स्वयं को साबित करना चाहेंगे। आइपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में थे, जिससे उनका हौसला काफी बुलंद होना चाहिए।

पहला मुकाबला 4 अगस्त को 

आवश्यकता पड़ने पर रोहित के साथ केएल राहुल भी पारी का आगाज कर सकते हैं। हालांकि राहुल ने आखिरी बार साल 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेला था। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त को नॉटिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद लॉर्ड्स, केनिंग्टन ओवल, हेडिंग्ले और ओल्ड ट्रैफर्ड में शेष मुकाबले खेले जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version