…तो इस वजह से Tokyo Olympics खेलों के लिए नहीं जाएंगे गोपीचंद

0
568
Advertisement

नई दिल्ली। भारत को दो ओलंपिक पदक दिलाने में खास भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने भारत की ओलंपिक बैडमिंटन टीम के साथ टोक्यो (Tokyo Olympics) में नहीं जाने का फैसला किया है। इससे सिंगल्स खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोचिंग दे रहे इंडोनिशयाई आगुस द्वी सांतोसा के लिए जगह बन सकती है।

पहली बार Wimbledon के सेमीफाइनल में पहुंची तीन महिला खिलाड़ी 

सांतोसा प्रणीत को दे रहे हैं कोचिंग

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने केवल पांच सदस्यीय सहयोगी स्टाफ को ही Tokyo Olympics में ही जाने की इजाजत दी है, जिसमें तीन कोच और दो फिजियो शामिल हैं। इसके बाद गोपीचंद ने हटने का फैसला किया। ओलंपिक की तैयारियों के लिए सिंधू कोरियाई कोच ताई सैंग पार्क के साथ गाचिबाउली इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही हैं, जबकि सांतोसा प्रणीत को कोचिंग दे रहे हैं।

Euro Cup: Italy ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया, फाइनल में पहुंचा

चार बैडमिंटन खिलाड़ी टोक्यो में पेश करेंगे भारतीय चुनौती 

डेनमार्क के मैथियास बो को चिराग और सात्विक की डबल्स जोड़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिनका यह पहला ओलंपिक (Tokyo Olympics) होगा। ये चारों बैडमिंटन खिलाड़ी टोक्यो में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, “हमारे पास केवल एक कोटा उपलब्ध था, गोपीचंद ने इसलिए हटने का फैसला किया, ताकि सांतोसा टीम के साथ जा सकें, जो कोरोना महामारी के समय से ही साई (प्रणीत) को कोचिंग दे रहे हैं।”

पहली बार Wimbledon के सेमीफाइनल में पहुंची तीन महिला खिलाड़ी 

ताकि सांतोसा को मिल सके जगह

भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा है, ” Tokyo Olympics के लिए नौ सदस्यीय बैडमिंटन दल को अंतिम रूप दिया गया है, जिसमें चार योग्य शटलरों के साथ तीन कोच और दो फिजियो शामिल हैं।” महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा है, “केवल एक कोटा उपलब्ध होने की वजह से पी गोपीचंद ने यह सुनिश्चित करने के लिए ऑप्ट-आउट करने का फैसला किया कि अगुस द्वि संतोसा को समायोजित किया जा सके जो महामारी के बाद से साई प्रणीत के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here